मिनी पिज़्ज़ा (Mini Pizza Recipe in Hindi)

Archana Ramchandra Nirahu
Archana Ramchandra Nirahu @archana_1964

#family
#kids
#week1
#familyspecialबच्चॉ की पसंद

शेयर कीजिए

सामग्री

60 mins
8 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  3. 1/2 कपगुनगुनगुना पानी
  4. 1 टी स्पूनशक्कर
  5. 1 टी स्पूनयीस्ट
  6. 8 टेबल स्पूनपिज़्ज़ा सौस
  7. 1प्याज कटा हुआ
  8. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  9. 1लाल शिमला मिर्च
  10. 20-25बीज निकले हुए ऑलिव
  11. इच्छानुसार मसरूम
  12. 1टमाटर बीज निकाल कर कटा हुआ
  13. आवश्यकतानुसारओरिगेनो हर्ब
  14. थोडी सी चेड़र चीज
  15. आवश्यकता अनुसारमझरौला चीज

कुकिंग निर्देश

60 mins
  1. 1

    ½ कप गुनगुने पानी में 1चम्मच यीस्ट और 1 चम्मच शक्कर डालकर अच्छी तरह से मिला लिजिए और 30मिनट के लिए ढककर रख दिजिए

  2. 2

    आधा घंटे बाद यीस्ट फूल जाता है फिर एक बाऊल मे मैदा डाले और उसमे नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लिजिए और फूला हुआ यीस्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लिजिए और गुनगुने पानी की सहायता से नर्म गूंध लिजिए

  3. 3

    अब गूधे हुए मैदा को किसी समतल जगह पर रखकर खूब मसले,हाथ मे थोडा बटर लगा ले और समतल जगह पर थोडा सूखा मैदा छिड़क दिजिए करीब 20 मिनट मसलने के बाद इसका गोला बनाकर एक बाऊल मे रख दिजिए और 40 मिनट के लिए ढककर रख दिजिए

  4. 4

    40 मिनट बाद मैदा फ़ूलकर डबल हो जायेगा,फिर इसको बाउल से निकाल लिजिए और थोडा मसल कर चिकना कर लिजिए और इसके 8 समान लोये बना लिजिए

  5. 5

    अब सभी लोए छोटे-छोटे गोल गोल बेल लिजिए,
    टॉपिंग के लिए पिज़्ज़ा सौस सभी पर फेला दिजिए

  6. 6

    फिर कटे प्याज,ऑलिव,टमाटर,मशरूम कॉर्न के दाने,शिमला मिर्च,लाल शिमला मिर्च,बारीक चोप किये लहसुन आदि फैला दिजिए और सबसे उपर चैडर चीज और मझोरौला चीज फेला दीजिये

  7. 7

    सबको बेकिंग ट्रे पर रख दिजिए और 250 डिग्री पर 20 मिनट प्रिहिट किए हुए ओवन मे बेक करने के लिए रख दिजिए और ओवेन को 180डिग्री पर 15 मिनिट के लिए सेट कर लिजिए,15 मिनट बाद मिनी पिज़्ज़ा बनकर तैयार हो जाएगे इन्हे टोमैटो कैचप के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Archana Ramchandra Nirahu
पर

Similar Recipes