इन्सटेंट जलेबी (Instant Jalebi recipe in Hindi)

Richa prajapati
Richa prajapati @cook_13011990
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4-5लोगों के लिए
  1. जलेबी के लिए
  2. 1 कपउरद दाल पाउडर
  3. 4 चम्मचमैदा
  4. 1 चम्मचघी/मक्खन
  5. 1 चूटकी केसरी रंग
  6. 1 छोटी चम्मचईनो
  7. चासनी के लिए
  8. 1 कटोरीचीनी
  9. 1.1/2 कटोरी पानी
  10. 1 छोटी चम्मचईलाइची पाउडर
  11. कूछ नींबू की बूंदें

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चासनी बनाने के लिए एक भगोने मे चीनी और पानी डालकर गैस पर रखेगे और चला कर उबलने के लिए छोड देगे।

  2. 2

    तब तक एक बाउल मे उडद दाल पाउडर,मैदा, घी,और केसरी रंग को अच्छे से मिलाएगे और पानी डालकर फेटेगें घोल पतला नही करना है और फिर ईनो डालकर मिलाना है।

  3. 3

    चासनी एक तार की होनी चाहिए इसके लिए हम उँगली और अँगूठे के बीच चासनी की बुंद को चीपकाएगे और देखेंगे तार बन रही या नही तार बनने पर कूटी हूई ईलाइची डालकर गैस बंद कर देगे और नीबूं की कूछ बूंदें डालकर मिला देगे।चासनी तैयार हो गई।

  4. 4

    अब जलेबी के बैटर को कोन या दूध की थैली या जलेबी मेकर मे डाल दे सामने के भाग को थोडा कट करे ।

  5. 5

    अब गैस पर फ्लेट बेस वाली कडाही या पैन मे तेल डालकर लो मिडियम आंच पर गोल जलेबी का सेप दे जलेबी को दोनो तरफ से पकाए सूनहरा होने पर तेल से निकाल कर चासनी मे डाले दोनो तरफ पलट कर चासनी मे 2 मिनट रखे और फिर निकाल लें

  6. 6

    जलेबियो को पिस्ता बादाम से गार्निश करें और सर्व करे बच्चों को जलेबी बहूत पसंद होती है मेरे बेटे क़ो भी पसंद है और ये झटपट बन भी जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa prajapati
Richa prajapati @cook_13011990
पर
Khana banana or khilana mujhe Pasand hai or Kuch Naya try krna mujhe achha Lagta hai
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes