इंस्टेंट ढोकला (Instant dhola recipe in hindi)

Rushika Saxena
Rushika Saxena @cook_20936578
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढोकले का बैटर
  2. 4 कपसूजी
  3. 7-8 कपदही फैटा हुआ
  4. 4 कपबेसन
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 1 चम्मचनमक-
  7. 2 कपपानी-
  8. 2 पैकेटईनो-
  9. तडका-
  10. 15-20कडी पत्ता-
  11. 2 चम्मचराई
  12. 2 चम्मचतिल
  13. 4 चम्मचचीनी
  14. 2 कपपानी
  15. 4हरी मिर्च लंबी कटी हुयी
  16. 2 टेबल स्पूनतेल
  17. 1बडी प्लेट आयलिंग करी हुयी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    4 कप बेसन और 4 कप सूजी छानकर एक बडे कटोरे में ले फिर इसे 7-8कप फेटे हुये दही में हाथ से या बीटर से फेट ले और 2 कप पानी की सहायता से पकौडे जैसा पेस्ट बना ले

  2. 2

    अब इस पेस्ट को अच्छे से फेटते हुये इसमें ½चम्मच हल्दी 1चम्मच नमक मिलाये अब एक बडी प्लेट को आयलिंग कर ले जिसमें ढोकला बनाना हो अलग रखे

  3. 3

    कूकर या भगोने जिसमें ढोकला पकाना हो में पानी डालकर गर्म करने रखे और एक स्टैंड रखे जिसके ऊपर ढोकले वाली प्लेट रखनी हैं अब फेटे हुये ढोकले के बैटर में ईनो के दो पैकेट मिक्स करके टैप करके आयलिंग वाली प्लेट में तुरंत पलट दे(जिससे ईनो के बुलबुले खत्म नहीं होने पाये)

  4. 4

    जिस प्लेट में ढोकले का बैटर पलटा हो उसे टैप करके भगोने के अंदर स्टैंड के ऊपर रखकर भगोना ढककर 20-25 मिनट फुल फ्लेम पर रख दे और फिर चाकू की नोक ढोकले में अंदर डालकर चैक करे कि बैटर चाकू में चिपक तो नहीं रहा हैं अगर नहीं चिपका तो आपका ढोकला बनकर तैयार हैं और अगर चिपका तो वापस और पकाये

  5. 5

    अब तडके के लिये 2 बडे चम्मच तेल पैन में डालकर राई के दाने चटकाये और जैसे ही राई चटकने की आवाज बंद हो जाये उसमें तिल डालकर चीनी और पानी मिलाये जिसमें कडी पत्ता और हरी मिर्च डालकर तडका तैयार करे

  6. 6

    अब ढोकले को निकाल कर उसको दूसरी प्लेट में पलटकर उस पर तडका डालकर गार्निश कर के सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rushika Saxena
Rushika Saxena @cook_20936578
पर

कमैंट्स

Similar Recipes