फ्रूट कसटर्ड (Fruit custard recipe in Hindi)

Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2लीटर-दूध
  2. 2-3टेबिल स्पून-वनिला कसटर्ड पाउडर
  3. 2टेबिल स्पून-चीनी और स्वादानुसार
  4. 1चम्मच-इलायची पाउडर
  5. 1कप-केला छिला और टुकड़ों में कटा हुआ ।
  6. 1कप-अंगूर टुकड़ों में कटा हुआ
  7. 1कप-संतरा छोटे टुकड़ों में कटा हुआ और बीज निकला हुआ
  8. 1/2कप-सूखी लाल चेरी
  9. 1/2कप-बादाम और अखरोट कटे हुए

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    एक पैन में दूध डाल कर उबालें। चीनी डालें और चलाते रहे ताकि चीनी घुल जाए।

  2. 2

    एक कटोरी में कसटर्ड पाउडर लें और उसमेँ 3चम्मच दूध या पानी डालें और अच्छी तरह से मिलाए ताकि इसमें कोई लम्स ना रहे।

  3. 3

    आंच घीमी कर उसमेँ कसटर्ड पाउडर का घोल थोड़ा थोड़ा करके डालें और लगातार चलाते रहे ताकि कोई लम्स ना रहे। इलायची पाउडर डालें और मिलाए ।धीमी आंच पर 5-6मिनट तक पकाए।

  4. 4

    मिश्रण धीरे-धीरे गाढा होने लगेगा।गैस बंद कर इसे आन्च से हटा कर रूम टेमपरेचर पर ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद इसे फ्रीज में रख दें ।

  5. 5

    4-5 धंटे फ्रीज में रखने के बाद इसे निकालें और इसमे कटे हुए फल मिलाए। कटे हुए अखरोट और बादाम और कटी हुई चेरी से सजा कर ठंडा ठंडा सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipti Mehrotra
Dipti Mehrotra @dipti_mehrotra
पर

Similar Recipes