मस्क मेलन ग्लास केक (Musk melon glass cake recipe in hindi)

Karishma Patel
Karishma Patel @kinjalpatel
Gandhinagar
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमस्क मेलन की प्यूरी
  2. 1 कपमैदा
  3. 3 टी स्पूनघी
  4. 1 कपपीसी हुई शक्कर
  5. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  6. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कूकर में आधा किलो नमक डाल के उसके ऊपर स्टैंड लगा के कूकर की रिंग और व्हीसल दोनों को निकाल के कूकर को प्रिहीट करने को रख ले।

  2. 2

    सब से पहले मैदा, बेकिंग पाउडर,पीसी हुई शक्कर, बेकिंग सोडा को छलनी से छान ले। फिर ये मिश्रण में घी डाल के मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं।

  3. 3

    इस मिश्रण में मास्क मेलान की प्युरे को थोड़ा थोड़ा डालके हिलाते झाए। इसका गाढ़ा मिश्रण रखे। फिर इसमें बादाम, काजुके टुकड़े डाले।

  4. 4

    दो स्टील के ग्लास को धी से अंदर कोटिंग कर ले। फिर उसपे मैदा छिड़क ले। और पूरे ग्लास को कोटिंग कर ले। दोनों ग्लास में आधा आधा मिश्रण भर ले। कूकर में रख के धीमी आंच पर पकाएं।

  5. 5

    बीस मिनिट के बाद इसे चेक कर ले। चाकू से चेक करते वक्त ये मिश्रण चिपकता नहीं तो केक तैयार है। फिर इसे कूकर से निकाल के सर्व कर ले।

  6. 6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Karishma Patel
Karishma Patel @kinjalpatel
पर
Gandhinagar

Similar Recipes