अचारी केला मासाला (Achari kela masala recipe in Hindi)

Preeti Thakur
Preeti Thakur @cook_20642529
Muzaffarpur

अचारी केला मासाला (Achari kela masala recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कच्चा केला
  2. 2हरी मिरच
  3. 2मिडीयम प्याज
  4. 2छोटे टमाटर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचमीची् पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. आधी चम्मच गरम मासाला पाउडर
  9. 1/2 चम्मचसौफ
  10. 1/2 चम्मचमेथी
  11. 1/2 चम्मचअजवाइन
  12. 1/2 चम्मचकलौजी
  13. 1/2 चम्मचजीरा
  14. 4-5लहसुन की कलीयां
  15. 1ईचं अदरक
  16. नमक सवादनुसार
  17. तेल अवशकतानुसार
  18. 1 चम्मचचावल का आटा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले केले को छील कर धो ले फिर उसे लम्बे _लम्बे काट ले फिर ईसमे चावल का आटा हलदी गरम मासाला नमक मीची् पाउडर मिलाकर अच्छी तरह रख ले फिर कढाई में तेल गरम करे मीडीयम आचं पे केले को फराई करे थोरा कुरकुरे होने के बाद निकाल ले ।

  2. 2

    तवा को लो गैस पे हलका गरम करले फिर उसमे सारी सुखी मासाले भुने फिर खुशबु आने लगे तो गैस बंद कर दे फिर मासाले को ठडां कर के कुट ले दरदरा पिसे ।

  3. 3

    फिर कढाई मे जीरा लहसुन अदरक प्याज हरी मीची् डालकर भुने फिर धनीया पाउडर गरम मासाला पाउडर मिरची पाउडर हलदी पाउडर पानी मे मिकस कर के कढाही मे डाले फिर सारे मासाला डालकर अच्छी तरह भुने फिर टमाटर काटकर डाल दे फिर 4-50 मिनट भुरकस कुटी हुई मासाले 1चममच डालकर अच्छी तरह 1-2मिनट के लिए भुने फिर फराई केले डालकर अच्छी तरह मीलाये फिर थोरा पानी डालकर गाढी होने तक पकाये फिर गैस बंद कर दे फिर आप अपनी मनपसंद सबजी किसी भी चावल रोटी के साथ परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Preeti Thakur
Preeti Thakur @cook_20642529
पर
Muzaffarpur
I love cookingso I love Khana bhi
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes