कोकोनट जैगरी केक (coconut jaggery cake recipe in hindi)

Priya Dwivedi
Priya Dwivedi @cook_17183810
Chhapra Bihar.

#mom#family

कोकोनट जैगरी केक (coconut jaggery cake recipe in hindi)

#mom#family

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30से40 मिनट
6से7सर्विग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपडेसीकेटेड कोकोनट
  3. 1/3 कपजैगरी ग्रेट किया हुआ
  4. 1 चम्मचइलाईची पावडर
  5. 1/2 कपरिफाइंड या बटर
  6. 1/2 कपकटे हुए काजू,बादाम,अखरोट
  7. 1 कपमिल्क
  8. 5-6 चम्मचकन्डेन्स्ड मिल्क
  9. 1/2 कपदही

कुकिंग निर्देश

30से40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मिल्क गुर,डिसिकेटेड कोकनट एक साथ मिक्सी में डालकर पेस्ट तैयार कर ले।ड्राई फ़्रूट काट ले।

  2. 2

    इसके बाद कोकोनट के मिक्सर में कंडेंनस मिल्क दही,मेलटेड बटर डालकर मिलायें ।

  3. 3

    इसके बाद एक छनने में गेहूं का आटा बेकिंग सोडा बेकिंग पाउडर ड़ालकर छान लें ।औऱ कोकोनट के मिक्सचर में मिलाकर अच्छी तरह से एक ही डाइरेक्शन में घुमाते हुए फेट ले ।ओर आखिर में कटे हुये ड्राई फ्रूट,इलाइची डालकर तैयार कर ले ।

  4. 4

    अब एक बर्तन में बटर लगाकर चिकना करें औऱ तैयार मिक्सचर को बटर लगे बरतन में डाल कर टैप कर ले।

  5. 5

    अब एक पैन या कुकर को 10 मिनट के लिए गैस पर चढ़ाएं और प्रिहीट करें और इसके बाद केक वाले मिक्सचर को प्रिहीटेड बर्तन में रखें ढक्कन को लगा दे.

  6. 6

    और 30 मिनट के बाद एक टूथपिक की मदद से केक को चेक करें अगर टूथपिक साफ निकल कर आए इसका मतलब कि आपका केक एकदम तैयार हो चुका है और अगर नहीं तो आप केक को 10 मिनट और पकाएं और इसके बाद गैस का फ्लेम बंद कर दे। केक को मीडियम फ्लेम पर ही पकाएं।

  7. 7

    जब केक पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो उसके किनारों को चाकू की मदद से छुड़ा लेंगे और उसके बाद उसे एक प्लेट में पलट लेंगे।

  8. 8

    अब क्रीम को फेट लें और फेटने के बाद पाइपिंग बैग में भरकर केक को अपने मनपसंद तरीके से सजा ले और ऊपर से थोड़ा सा कोकोनट डस्ट करें और थोड़ी सी चेरी भी डाल लें। और अब हमारा केक खाने के लिए बिल्कुल तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Dwivedi
Priya Dwivedi @cook_17183810
पर
Chhapra Bihar.
Cookpad India team memberI'm also a Youtuber my channel name is Priya's veg kitchen link- https://www.youtube.com/channel/UCWqeDLV9BAInexEvQ2Xqr_w
और पढ़ें

Similar Recipes