पोटैटो स्टफ्ड इडली चाइनीस तड़का (Potato stuffed idli chinese Tadka recipe in Hindi)

anu soni
anu soni @cook_20920572

#family #mom

मेरी माँ को इडली बहुत अछी लगती है , मैंने उनसे ही सीखी है बस मैंने इसे अलग अलग तरीके से बनाना सीखा , मेरे बच्चों को बहुत पसंद है ।

पोटैटो स्टफ्ड इडली चाइनीस तड़का (Potato stuffed idli chinese Tadka recipe in Hindi)

#family #mom

मेरी माँ को इडली बहुत अछी लगती है , मैंने उनसे ही सीखी है बस मैंने इसे अलग अलग तरीके से बनाना सीखा , मेरे बच्चों को बहुत पसंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आलू के मसाले के लिए
  2. 4-5उबले आलू
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2 चम्मच धनिया
  8. थोड़ी सी हल्दी
  9. थोड़ी सीजीरा, हींग
  10. थोड़ी सीकरीपत्ता, राई
  11. 1 चम्मचसूखी मेथी
  12. इडली के लिए
  13. 2 कटोरीसूजी
  14. 1/2 चम्मच नमक
  15. 1/2 कटोरी दही
  16. 1 इनो
  17. तड़के के लिए
  18. 4प्याज
  19. 1शिमला मिर्च
  20. 1हरी मिर्च
  21. 1 चम्मचसोया सॉस
  22. 3 चम्मचटमैटो सॉस
  23. स्वादानुसारनमक
  24. 1/2 चम्मच से कम काली मिर्च
  25. 1/2 चम्मचराई, जीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    (मुझे भुने प्याज से बना मसाला पसन्द है आप चाहे तो ऐसे भी बना सकते हैं) पैन में 1 चमच्च आयल डालकर, जीरा, राई, करीपत्ता, हींग डालकर बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च डालकर 5 मिनट तक भून लें, मसाले डालकर मिक्स करें, उबले आलू मैश करके डाल दे मिक्स करें और गैस बंद कर दे, सूजी में नमक, दही डालकर घोल बना ले और 5 मिनट रख दे, फिर इनो डालकर इडली बनानी है ।

  2. 2

    इडली स्टैंड में आयल लगाकर इडली बेटर को थोड़ा डाले, फिर आलू का मसाला डालकर इडली का बैटर डाल लें।

  3. 3

    5 मिनट तेज़ आंच पर स्टीम होने दे, चैक करे कि बनी है या नही कमी लगे तो 2 मिनट और स्टीम करे, अब तड़के के लिए प्याज, शिमला मिर्च, हरी मिर्च को काट ले, एक कड़ाही में 3 चमच्च आयल डालकर राई, जीरा डाल दें, कटे प्याज शिमला मिर्च डालकर 5 से 7 मिनट पकाये, सारे मसाले और सॉस डालकर मिक्स करें।

  4. 4

    बनी हुई इडली डालकर मिक्स करें और मजे से खाये, आप मसाले कम या ज्यादा कर सकते हैं, सब्जी कोई भी डाल सकते हैं, जो आपको अछी लगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

कमैंट्स

Similar Recipes