तंदूरी पनीर ग्रेवी (Tandoori paneer gravy recipe in hindi0

Shakuntala Jaiswal
Shakuntala Jaiswal @cook_22471972
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
5 सर्विंग
  1. 400 ग्रामपनीर
  2. 5प्याज
  3. 4टमाटर
  4. 4 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  5. 4 चम्मचअदरक का पेस्ट
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 3 चम्मचघी
  8. 2 चम्मचबटर
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचगरम मसाला
  14. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. 1शिमला मिर्च
  16. 1 कटोरीगाढी दही
  17. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज,शिमला मिर्च, पनीर को चाकोर आकार में काट ले।

  2. 2

    एक बडा सा बाउल ले इसमे दही,अदरक,लहसुन का पेस्ट,नमक,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, कसूरी मेथी, धनिया पाउडर, तेल डाल दें ।

  3. 3

    और पनीर को डाल कर अच्छे से मिलाकर 30मिनट के लिए सेट होने के लिए छोड दे।

  4. 4

    तब तक हम ग्रेवी की तैयारी कर लेते है।

  5. 5

    चार टमाटर ले और हरी मिर्च लेकर उसका पेस्ट बना ले।

  6. 6

    3प्याज के बारीक काट लें।

  7. 7

    30 मिनट हो गए है हमारा पनीर भी सेट हो गया है।

  8. 8

    अब एक कढाई गैस पर चढाए।और उसमे 2चम्मच घी डाले और पनीर,प्याज शिमला मिर्च डाल कर लाल होने तक शेक ले।

  9. 9

    एक दूसरी कढाई मे ग्रेवी बना लेते हैं।

  10. 10

    कढाई मे मक्खन और बचा हुआ घी डाले। और गरम करें।

  11. 11

    जीरा डालें, बारीक कटा प्याज़ डालकर भुने।पनीर को पलट कर दूसरी तरफ भी शेक ले।

  12. 12

    प्याज जब गुलाबी हो जाए तब इसमे अदरक लहसुन का पेस्ट डाल दें भुने

  13. 13

    टमाटर का पेस्ट डाल कर भुने ।नमक,हल्दी,लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला,डाल कर भुने और 1कप पानी डाल कर ढक कर पकाए।

  14. 14

    हमारा पनीर टिक्का तैयार इसे एक प्लेट में निकाल लें।

  15. 15

    हमारी ग्रेवी भी तैयार हो गई हैं।

  16. 16

    अब इस मे पनीर टिक्का डाले और ढक कर 5मिनट तक पकने दे।

  17. 17

    और 5मिनट के बाद गरमा गरम नान या चपाती के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shakuntala Jaiswal
Shakuntala Jaiswal @cook_22471972
पर

Similar Recipes