मैंगो पन्ना कोटा (Mango panna cotta recipe in hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 सर्विंग
  1. 2 कपआम की प्यूरी
  2. 5,6 चम्मच (स्वादानुसार)चीनी
  3. 3 कपफुल क्रीम दूध
  4. 2 चम्मचजेलेटिन
  5. 100 ग्रामफ्रेश क्रीम
  6. 1 चम्मचवेनिला एसेंस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आम को मिक्सि में डालकर पीस ले यदि जरूरत हो तो स्वादानुसार छनि भी मिलाये यदि आम मीठा है तो जरूरत नही पड़ती

  2. 2

    1 चम्मच जेलेटिन पावडर को 3,4 चम्मच गुनगुने पानी में घोल ले और इसे आम की प्यूरी में मिक्स करें अच्छी तरह

  3. 3

    अब ग्लास को किसी कटोरी या ट्रे में तिरछा करके रखे और उसमे प्यूरी डालें 2 घण्टे के लिए फ्रीजर में सेट होने के लिए रखे

  4. 4

    अब दूध को गर्म करें उसमे क्रीम मिलाये स्वादानुसार चीनी मिलाये वेनिला एसेंस डालें और 1 चम्मच जेलेटिन पाउडर को गर्म पानी में घोलकर दूध में मिक्स करें दूध को उबाल नही आना चाहिए बस ये सब अच्छी तरह मिक्स हो जाये तो गैस बंद कर दीजिये और थोड़ा ठंडा होने दीजिए

  5. 5

    अब आम वाले सेट हुए गिलास में ये तैयार दूध डालें और फिर से 2 घण्टे के लिए फ्रीजर में रखे और सेट होने पर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

Similar Recipes