दाल फ्राई (Dal fry recipe in hindi)

Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
शेयर कीजिए

सामग्री

5 सर्विंग
  1. 250 ग्रामअरहल दाल
  2. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  3. 1/2 चम्मच पीसी लाल मिर्च
  4. 2साबुत लाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1प्याज़ बारीक कटा हुआ
  8. 2-3जवा लहसुन
  9. 1टमाटर
  10. आवश्यकता अनुसारबारी कटी हुई हरी धनिया
  11. आवश्यकता अनुसारसरसों का तेल
  12. 6-7कड़ी पत्ता
  13. 1/2 चम्मचराई के दाने

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले हम दाल को लेंगे उसे अच्छे से देख कर उसे धो लेंगे तीन से चार पानी से फिर हम उसे कुकर में डालकर हल्दी पिसी लाल मिर्च नमक को डालकर गैस पर चढ़ा देंगे दो सिटी होने के बाद गैस धीमी कर देंगे और 10 मिनट बाद एक सिटी और लगाकर गैस बंद कर देंगे

  2. 2

    फिर हम कढ़ाई चढ़ाएंगे उसमें दो से तीन चम्मच सरसों का तेल डालेंगे फिर उसमें जीरा, कड़ी पत्ता और राई के दाने डाल देंगे, बारीक कटे हुए लहसुन को डालेंगे अब उस में साबुत लाल मिर्च डाल देंगे तब लहसुन अच्छे से हो जाए तब उसमें प्याज हरी मिर्च को डालेंगे गोल्डन ब्राउन होने देंगे जब गोल्डन ब्राउन हो जाए तब उस पर हम टमाटर को डाल देंगे और अच्छे से भून लेंगे.

  3. 3

    जब टमाटर अच्छे से हो जाए तब हम उस में दाल को डाल देंगे और 15 मिनट तक पका लेंगे.

  4. 4

    फिर उसमें बारीक कटी हुई हरी धनिया डालेंगे और एक बॉल में सर्व करेंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Lal
Rashmi Lal @cook_23167524
पर

Similar Recipes