ड्राइ फ्रूट्स लड्डू (Dry fruits Laddu recipe in hindi)

anupama johri
anupama johri @cook_20087509

#family
#lock

ड्राइ फ्रूट्स हमारे दैनिक खानपान का एक अहम हिस्सा है। जो हमे एनर्जी देने के साथ हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसलिए हमे किसी ना किसी रूप में जरूर खाना चाहिए। ड्राइ फ्रूट्स से बने लड्डू बनाने में बहुत कम (या नहीं) घी का प्रयोग करें और चीनी की जगह गुड का प्रयोग भी बहुत कम करें । इसमें प्रयुक्त खजूर और किशमिश से ही पर्याप्त मिठास आ जाती है। मेवे भी अपनी इच्छनुसार ले सकते हैं।

ड्राइ फ्रूट्स लड्डू (Dry fruits Laddu recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#family
#lock

ड्राइ फ्रूट्स हमारे दैनिक खानपान का एक अहम हिस्सा है। जो हमे एनर्जी देने के साथ हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसलिए हमे किसी ना किसी रूप में जरूर खाना चाहिए। ड्राइ फ्रूट्स से बने लड्डू बनाने में बहुत कम (या नहीं) घी का प्रयोग करें और चीनी की जगह गुड का प्रयोग भी बहुत कम करें । इसमें प्रयुक्त खजूर और किशमिश से ही पर्याप्त मिठास आ जाती है। मेवे भी अपनी इच्छनुसार ले सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

8-10 सर्विंग
  1. 2-3 बड़ा चम्मचबादाम
  2. 1/2 कपखजूर
  3. 2 बड़ा चम्मचअखरोट
  4. 2 बड़ा चम्मचपिश्ता
  5. 1 बड़ा चम्मचकिशमिश
  6. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  7. 3-4 बड़ा चम्मचनारियल बुरादा
  8. 1 टी स्पूनफ्लैक्स सीड (ऐच्छिक)
  9. आवश्यकता अनुसारखसखस सीड या मगज के बीज
  10. पिंच दालचीनी पाउडर
  11. स्वादानुसारगुड़ या ब्राउन शुगर
  12. 1/2 कप नारियल बुरादा कोटिंग के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक नॉन स्टिक पैन में बादाम,अखरोट पिस्ता डाल कर हल्का रोस्ट कर ले और एक प्लेट में निकाल ले

  2. 2

    नारियल बुरादा भी इसी पैन में डाल कर हल्का रोस्ट करे और निकाल ले

  3. 3

    फ्लैक्स सीड और किशमिश को रोस्ट कर ले। खजूर के बीज निकाल कर टुकड़ों में काट लें

  4. 4

    अब एक ग्राइंडर जार में बादाम पिस्ता,अखरोट, किशमिश, नारियल बुरादा, खजूर आदि सभी सामग्री डाले ।और दरदरा ग्राइंड करे

  5. 5

    मिक्सर को एक बाउल में निकाल ले ।हाथों को थोड़ा घी से चिकना कर ले और अपनी इच्छनुसार साइज के लड्डू बना ले ।

  6. 6

    इन्हें रोस्ट किए हुए नारियल बुरादा से कोट करें।

  7. 7

    इन लड्डू में घी और चीनी की जरूरत नहीं पड़ती ।फिर भी अपने स्वाद के अनुसार गुड डाल ले। और यदि लड्डू बंध ना रहे हो एक चम्मच घी डाल ले । आप यदि ड्राइ फ्रूट्स को बारीक नहीं करना चाहे तो ड्राइ फ्रूट्स को रोस्ट करने के बाद ग्राइंड ना करके किसी प्लास्टिक बैग में डाल कर बेलन से रोल करते हुए मोटे टुकड़ों में पीस सकते हैं। फिर खजूर सीड्स और किशमिश को ग्राइंड करके उसमे मिक्स कर ले।

  8. 8

    हेल्दी लड्डू सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anupama johri
anupama johri @cook_20087509
पर

कमैंट्स

Similar Recipes