शेयर कीजिए

सामग्री

25 min
  1. 4उबले आलू
  2. 2 कपबेसन
  3. 34-36पुदीने के पत्ते
  4. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  5. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 2पिंच हींग
  7. 1/2 टीस्पूनआमचूर पाउडर
  8. 1 टीस्पूनकाला नमक
  9. 1 टीस्पूनचाट मसाला
  10. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला
  11. तेल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 min
  1. 1

    उबले आलू का छिलका निकाल कर, इसे अच्छी तरह स्मैश कर लें. फिर पुदीना को ड्राई रोस्ट करें. जब यह कुरकुरीत हो जाए तब इसे निकाल कर ठंडा करें और इसका पाउडर करें.

  2. 2

    बाकी सभी सामग्रियां तैयार रखें. अब एक बाउल में स्मैशड आलू ले. सारे मसाले डाले और अच्छे से मिक्स करें.

  3. 3

    अब बेसन को छान कर इसमें डालें. थोड़ा थोड़ा पानी डालकर इसका डोह तैयार करें. ऊपर से थोड़ा तेल डालकर रखें.

  4. 4

    चकली मेकर ले और उसमें बारिक सेव का प्लेट डालें. अंदर से थोड़ा तेल स्प्रेड करें. अब थोड़ा डोह ले और चकली मेकर के अंदर डालें और बंद करें.

  5. 5

    कढ़ाई में तेल डीप फ्राई के लिए गर्म करें. इसने सेव को तेल में चकली मेकर से प्रेस करें. धीमी आंच पर इसे फ्राई करें. जब बबल्स आना बंद हो जाए तब इसे निकालें. इसी तरह सभी डोह के सेव बनाएं.

  6. 6

    आपका आलू सेव तैयार है. इसे एक प्लेट में डालकर सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes