समोसा चाट (Samosa Chaat recipe in hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#Family
#Lock
आलू समोसे को दही लाल चटनी, हरी चटनी, अनार दाने और भूजीया के साथ चाट बना कर तैयार करें और घर में बनी चाट को एंजॉय करें

समोसा चाट (Samosa Chaat recipe in hindi)

#Family
#Lock
आलू समोसे को दही लाल चटनी, हरी चटनी, अनार दाने और भूजीया के साथ चाट बना कर तैयार करें और घर में बनी चाट को एंजॉय करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3_4 सर्विंग
  1. 1 कप मैदा
  2. 1 चमच र्कोन फ्लोर
  3. 1/2 चमच अजवायन
  4. 1/2 चमच / स्वादानुसार नमक
  5. 2 स्वादानुसार घी
  6. आवश्यकता अनुसारसमोसा तलने के लिए तेल
  7. 5-6आलू
  8. 2हरी मिर्च
  9. 1 चंमच बारीक कटा हुआ अदरक
  10. 2 चंमच दरदरी पिसी हुई भूनी मूंगफली
  11. 1 चंमच / स्वादानुसारनमक
  12. 1 चंमच लाल मिर्च पाउडर
  13. 1 चंमच धनिया पाउडर+अमचूर पाउडर
  14. 1 चंमच गर्म मसाला पाउडर
  15. 1 चंमच बारीक कटे हुए काजू
  16. थोड़े से बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता
  17. 1अनार के दाने
  18. 1 कटोरी दही
  19. 1 चंमच पिसी चीनी
  20. 1 बंच धनिया,पूदीना पत्ता
  21. 1टुकडा अदरक
  22. 3-4हरी मिर्च
  23. 1 चंमच जीरा
  24. 1 चंमच / स्वादानुसार नमक
  25. 2 चंमच दही
  26. लाल चटनी के लिए
  27. 1/2 कटोरी इमली का पल्प
  28. 3 चंमच पिसा हुआ गुड़
  29. 2 चंमच भूना जीरा पाउडर
  30. 1 चंमच काला नमक+चाट मसाला
  31. 1 चंमच देगी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में स्वादानुसार नमक, अजवायन,दो चम्मच मेल्ट किया हुआ घी मिलाकर जरूरत के हिसाब से पानी मिलाकर समोसे का आटा गूंथ लें

  2. 2

    आलू उबालकर छील लें कड़ाही में तेल गरम करके उसमें हींग जीरा और उबले और मैश किए आलू बारीक कटी हुई हरी मिर्च और अदरक, स्वादानुसार नमक लाल मिर्च पाउडर, अमचूर पाउडर, गर्म मसाला पाउडर दरदरी पिसी हुई मूंग फ्लली

  3. 3

    काजू (आप्शनल) मिला कर समोसे की स्टफिंग तैयार करें

  4. 4

    गूंथे हुए समोसे के आटे से पूरी बेल कर बीच में से काट लें और किनारे पर पानी लगा कर तीकोना मोड़ कर आलू की स्टफिंग भर कर

  5. 5

    समोसे तैयार करें और तेल गरम करके उसमें तले

  6. 6

    धनिया पत्ता,पूदीना पत्ता, हरी मिर्च और अदरक, नमक स्वादानुसार, जीरा, दो चम्मच दही मिलाकर अच्छे से मिक्सी में पीस कर हरी चटनी बना लें दही को छान कर उसमें स्वादानुसार चीनी मिलाएं

  7. 7

    लाल चटनी के लीये गूड़ को पानी मिलाकर मेल्ट होने तक उबाल लें फिर उसमें भूना जीरा पाउडर पुदीना पाउडर,काला नमक, देगी लाल मिर्च का पाउडर चाट मसाला इमली का पल्प मिलाकर अच्छे से उबाल कर लाल चटनी तैयार करें

  8. 8

    अब प्लेट पर समोसे को तोड़ कर फैला लें उसके ऊपर दही और हरी चटनी, लाल चटनी, अनार के दाने,सेव भुजीया से गार्निश करके समोसा चाट तैयार करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes