मेरी गोल्ड बिस्कुट की गुलाब जामुन

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#family
#yum
Week 4
गुलाब जामुन हमारे घर में साभिकों बहुत पसंद है। तो मैंने इसबार कुछ अलग बनाया तो वो भी सभीको पसंद आया मेरी गोल्ड बिस्कुट की गुलाब जामुन।

मेरी गोल्ड बिस्कुट की गुलाब जामुन

#family
#yum
Week 4
गुलाब जामुन हमारे घर में साभिकों बहुत पसंद है। तो मैंने इसबार कुछ अलग बनाया तो वो भी सभीको पसंद आया मेरी गोल्ड बिस्कुट की गुलाब जामुन।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 10 - 12मेरी गोल्ड बिस्कुट
  2. 1/4 कपमैदा
  3. 4 चम्मचपाउडर दूध
  4. 1/2 कपदूध
  5. 3 चम्मचघी
  6. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  7. चुटकीभर नमक
  8. चाशनी के लिए 4 कप चीनी
  9. 3 कपपानी
  10. तलने के लिए तेल या घी
  11. 34 इलाइची

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सारे बिस्कुट को मिक्सर में पीस कर पाउडर बना लीजिए।

  2. 2

    अब एक बर्तन में मैदा लीजिए फिर उसमे बिस्कुट के पाउडर,बेकिंग सोडा,चुटकी भर नमक,पाउडर दूध,घी और दूध मिलाकर एक मुलायम आटा लगाकर तैयार कर लीजिए।

  3. 3

    अब अपने हिसाब से गोले बनाए या कुछ भी आकार दे जैसे की मैंने कुछ गोल बनाए और कुछ हार्ट के आकर में बनाए। फिर गरम तेल में धीमी आंच पर तल लीजिए सुनेहरा लाल होने तक।

  4. 4

    अब एक पतीले में ४ कप चीनी डाले और ३ कप पानी डालकर ३ ४ इलाइची भी डाले उसको उबाले जब तक कि एक तार की चाशनी बन ना जाए।

  5. 5

    फिर तले हुवे सारे गुलाब जामुन को चाशनी में ५ ६ घंटे के लिए डूबा के रख दीजिए, और ठंडा होने के बाद सबको परोसे। स्वादिष्ट गुलाब जामुन।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes