शाही टुकड़ा (Shahi tukda recipe in hindi)

chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking

#Heart
मैंने शाही टुकड़ा से दिल का सेप बनाये हैं आप सब बताना कैसी बनी है ।

शाही टुकड़ा (Shahi tukda recipe in hindi)

#Heart
मैंने शाही टुकड़ा से दिल का सेप बनाये हैं आप सब बताना कैसी बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
३-४
  1. 1 लीटरफूल क्रीम मिल्क
  2. 7-8 पीसब्राउन ब्रेड
  3. 10 टेबलस्पूनचीनी
  4. 1 पिंचकेसर
  5. 2-3 ड्रॉपकेवड़ा एसेंस
  6. 8-10पिस्ता
  7. आवश्यकतानुसार घी

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    १ लीटर फूल क्रीम दूध को उबालकर धीमी आँच पर गाढ़ा करने दें ।दूध को गाढ़ा करने के लिए बीच बीच में हिलाते रहे ताकि नीचे से लग न जाए ।

  2. 2

    अब दूध में ४ टेबलस्पून चीनी डालकर अच्छी तरह से मिला लें अब जब दूध गाढ़ा हो जाये तब उतार लें और एक चुटकीकेसर डालकर फिर फ़्रीज़ में ठंडी होने दें ।

  3. 3
  4. 4

    एक पैन में १ कप पानी और ६-७ चम्मच चीनी डालकर उबालने दें जब चीनी गाढ़ा हो जाये तो उतार लें. अब इसमें २ ड्रॉप केवड़ा एसेंस डालकर मिला लें ।

  5. 5

    ब्रेड को चाकू से हार्ट सेप में काट लें ।कड़ाई में ४-५ टेबलस्पून घी डालकर गर्म होने पर ब्रेड को लाल कर फ़्राई कर लें

  6. 6
  7. 7

    आलमंड को भी बारीक काट लें ।

  8. 8

    अब ब्रेड को चीनी में डुबोकर फिर इनके उपर से रबड़ी डाल दें और कटी हुई पिस्ता से डेकोरेट करें ।फिर फ़्रीज़ में ठंडी होने दें ५-६ घंटे के लिए ।फिर सर्व करें ।

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
chaitali ghatak
chaitali ghatak @chaitali_lovecooking
पर

Similar Recipes