चिली ब्रेड मंचूरियन (Chilli bread manchurian recipe in Hindi)

Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
New Delhi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6ब्रेड के सलाइस
  2. 2 बड़े चम्मचमैदा
  3. 2 बड़े चम्मचकॉनफलोर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1शिमला मिर्च मोटा कटा
  6. 1प्याज मोटा कटा
  7. 1 छोटागाजर लंबे कटे
  8. 2हरी मिर्च कटी
  9. थोड़ा अदरक घिसा
  10. 4-5कलियाँ लहसुन की घिसा हुआ
  11. 1 चम्मचटोमैटो सॉस
  12. 1/2 चम्मचसोया सॉस
  13. 1/2 चम्मचग्रीन चिली सॉस
  14. 1/2 चम्मचविनेगर
  15. स्वादानुसारनमक
  16. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए रिफाइंड ऑयल
  17. 1/2 चम्मचसफेद तिल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    शिमला मिर्च, प्याज को मोटे मोटे टुकड़ों में काट लें। ब्रेड के कोने काट लें, सफेद भाग के 6 टुकड़े कर दें ।मैदे, कॉनफलोर,नमक, लाल मिर्च पाउडर डाल पतला घोल तैयार कर ले ।कराही में तेल गरम कर लें ।ब्रेड के कटे 2 टुकड़ों को एक साथ चिपका कॉनफलोर के घोल में डूबो कर सुनहला होने तक तले ।

  2. 2

    सारे ब्रेड तल कर तैयार कर ले ।मोटे कटे शिमला मिर्च, प्याज, गाजर को भी 1 चम्मच तेल में 2 मिनट तल लें ।

  3. 3

    कराही में 1 बरे चम्मच तेल डाल घिसा अदरक लहसुन हरी मिर्च डालें ।सुनहला होने पे सारे सॉस डालें ।एक छोटा चम्मच कॉनफलोर आधा कप पानी में घोल कर कराही में सॉस के साथ डालें ।लगातार चलाते रहे ।अच्छी तरह उबाल आने पर तले हुए ब्रेड,शिमला मिर्च, प्याज डाल अच्छी तरह मिला लें ।गैस बंद कर दें ।ऊपर से सफेद तिल डाल सजा लें ।

  4. 4

    गरमा गरम परोसे। 😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Binita Gupta
Binita Gupta @cook_21295146
पर
New Delhi

Similar Recipes