इडली मंचूरियन (Idli manchurian recipe in Hindi)

Swati Gupta
Swati Gupta @cook_15525692

इडली मंचूरियन (Idli manchurian recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. आवश्यकता अनुसारइडली का बैटर
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1प्याज मध्यम कटा हुआ
  5. 1 कटोरी पत्तागोभी कटी हुई
  6. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  7. 3-4हरी मिर्च कटी हुई
  8. आवश्यकता अनुसार तेल फ्राई करने के लिए
  9. 1 कटोरीमैदा या कॉर्नफ्लोर
  10. 1टमाटर कटा हुआ
  11. आवश्यकता अनुसारसोया सॉस
  12. आवश्यकता अनुसारचिली सॉस
  13. आवश्यकता अनुसारटोमेटो सॉस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले इडली का बेटर तैयार करेंगे,3 गिलास चावल और 1 गिलास उरद की दाल को भिगो लेंगे और 7-8 घण्टे के बाद पीस लेंगे ओर खमीर के लिए रखेंगे,या फिर मार्केट से बना हुआ घोल भी उपयोग कर सकते है। इडली स्टैंड में पानी स्टीम करेंगे और इडली तैयार करेंगे। और उन्हें कट कर लेंगे।

  2. 2

    एक बर्तन में मैदे में नमक और लाल मिर्च डाल कर मिक्स करेंगे और पानी लेकर गाड़ा घोल बनाएंगे।और बनी हुई इडली को उसमे मिक्स करेंगे और तल लेंगे।

  3. 3

    एक कढाई में तेल गरमकरेंगे ओर उसमे अदरक का पेस्ट ओर सारी सब्जियों को गुलाबी होने तक भूनेंगे फिर उसमे टमाटर डाल कर पकाएंगे,लाल मिर्च पाउडर, सोया सॉस, चिली सॉस, टोमेटो सौस डालेंगे और आखिरी में इडली डाल कर पकाएंगे और धनिया पत्ती डाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Gupta
Swati Gupta @cook_15525692
पर
my hobby is cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes