मज़ेदार चने के वड़े 😋

Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
शेयर कीजिए

सामग्री

20 min
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपचना दाल
  2. 2बारीक कटी हरी मिर्च
  3. 1 इंचकटा अदरक
  4. 10-12करी पत्ता( कड़ी पत्ता से इसका स्वाद बहुत अच्छा आता है
  5. मैंने यहां करी पत्ता न होने के कारण नहीं डाला)
  6. 1मुट्ठी भर बारीक कटा हरा धनिया
  7. नमक स्वाद अनुसार
  8. तेल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 min
  1. 1

    चना दाल को अच्छे से धोकर 2 घंटे पानी में भिगोकर रखें.

  2. 2

    2 घंटे बाद पानी निकालकर चना दाल को मिक्सर में डालें. इसमें कटा अदरक और नमक भी डालें. इसे मिक्सर में दरदरा पीस लें.

  3. 3

    अब इस पिसे हुए चने दाल को एक बाउल में निकालें. इसमें कटी हरा मिर्च, करी पत्ता और बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें.

  4. 4

    अब इस मिक्सचर के छोटे-छोटे गोल करें. एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें. गैस मध्यम आंच पर रखें. जब तेल गरम हो जाए तब बनाया हुआ मिक्सचर का गोल इसमें डालें और डीप फ्राई करें. जब यह गोल्डन ब्राउन दोनों तरफ से हो जाए तब इसे निकाले.

  5. 5

    इस चने के वड़े को एक सर्विंग प्लेट में डालें और टोमेटो सॉस और हरी चटनी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supreeya Hegde
Supreeya Hegde @cook_18846339
पर

Similar Recipes