हैदराबादी चना दाल क़ुबुली(Hyderabadi chana dal qubooli recipe in hindi)

_Salma07
_Salma07 @_salma07_

#cj week 4

हैदराबादी चना दाल क़ुबुली(Hyderabadi chana dal qubooli recipe in hindi)

#cj week 4

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामबासमती चावल एक पाव
  2. 1 कटोरीचना दाल
  3. 3प्याज
  4. 3टमाटर
  5. 3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचसौंफ पाउडर
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1 चम्मचगरम मसाला पाउडर
  11. आवश्यकता अनुसारखडा गरम मसाला
  12. आवश्यकता अनुसारहरी मिर्च, हरी धनिया, पुदीना
  13. आवश्यकता अनुसारलेमन येललो फूड का कलर
  14. 2नींबू का रस
  15. 2 चम्मचअदरक लसृन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को अच्छी तरह धोकर खडा गरम मसाला हरी धनिया और पुदीना,हरी मिर्च डालकर भिगोकर रकदे

  2. 2

    चना दाल को 2घंटो के लिए भिगोकर रकदे फिर उसे उबाल कर रकदे

  3. 3

    प्याज को काट कर डीप फरइ कर ले

  4. 4

    एक पैन मे तेल डालकर खड़ा मसाला डाले उसके बाद कटे हुए टमाटर डालकर अच्छी तरह भून ले फिर उसमे अदरक लसृन पेस्ट,लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, नमक स्वादानुसार डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  5. 5

    टमाटर जब अच्छी तरह पक जाए तो चना दाल डालकर 5मिनटों के लिए पकने दे उसके बाद उसमे दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले 5मिनटों के लिए पकने दे और गरम मसाला पाउडर 1चम्मच डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले और गैस बन्द कर ले

  6. 6

    भिगोकर रखे हुए चावल को पकने के लिए गैस पर रकदे

  7. 7

    चावल जब 80%पक जाए तब उसका पानी निकाल कर दम लगाए

  8. 8

    एक पतिले मे पहले चावल उसके उपर से फरइ कराहुअ प्याज,चना दाल डाले

  9. 9

    उपर से फिर से चावल,फरइ करा हुआ प्याज,लेमन येललो फूड का कलर बचा हुआ चना दाल डालकर उपर से बचा हुआ चावल डाले

  10. 10

    चावल के उपर से फरइ कराहुअ प्याज,हरी मिर्च, हरी धनिया और पुदीना, निंबु का रस,फूड कलर,और 3चम्मच देसी घी डालकर चावल मे दम लगाले ।

  11. 11

    गरम ख़ुबुलि दही के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

कमैंट्स

Similar Recipes