सूजी पिज़्ज़ा (Suji pizza recipe in hindi)

Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
Agra
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कप सूजी
  2. 1/4 कपदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/3 टी स्पूनईनो
  5. 2 टेबल स्पूनपिज़्ज़ा सॉस
  6. 3 कपचीज
  7. आवश्यकता अनुसारतेल
  8. 1शिमला मिर्च
  9. 1प्याज़
  10. 1टमाटर
  11. 1/2 टी स्पूनचिल्ली फ्लेक्स
  12. 1/2 टी स्पूनऑरेगैनो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बाउल में सुजी,दही,नमक डाल कर मिक्स टी।फिर १० मिनट के लिए रख दें।फिर ईनो दाल कर थोड़ा सा मिक्स करें।

  2. 2

    फिर एक पैन में तेल लगाएं ।फिर उसके उपर सुजी के बैटर को फैला दें।

  3. 3

    फिर उसे ढक कर ६ मिनट तक पका लें।फिर उसे पलट दे।

  4. 4

    फिर उसके ऊपर पिज़्ज़ा सॉस, चीज फिर सभी सब्जियों को फैला दें। फिर चीज,ओरिगैनो, चिल्ली फ्लेक्स इं संकोंगैला कर ढक कर चीज पिघलने तक पका लें।

  5. 5

    फिर उसे गरमा गरम परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
पर
Agra

कमैंट्स

Similar Recipes