राजमा चावल (Rajma chawal recipe in hindi)

Rashmi Verma
Rashmi Verma @cook_22946763
Sherkot UP BIJNOR
शेयर कीजिए

सामग्री

20 minute
4 logo ke liye
  1. 1 बड़ी कटोरी राजमा
  2. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचगरम मसाला
  6. 1/4 चम्मच जीरा
  7. 1 चुटकी हींग
  8. 2 छोटे चम्मच तेल
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  11. 3टमाटर
  12. 1 हरी मिर्च
  13. 1छोटी प्याज
  14. आवश्यकता अनुसार थोडा अदरक का टुकड़ा सभी का पेस्ट बना लें
  15. 1 कटोरीचावल

कुकिंग निर्देश

20 minute
  1. 1

    राजमा को रात में भिगोकर डाल दें। सुबह पानी हटाकर कुकर में राजमा डालकर थोडा नमक सोङा डाले और उबलने रखें।

  2. 2

    एक सीटी आने पर गैस धीमी कर दें और दो-तीन मिनट पकने दें गैस बंद कर दें।

  3. 3

    कुकर में प्रेशर खत्म हो जब तक टमाटर अदरक हरी मिर्च प्याज का पेस्ट बनाएं।

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई रखें तेल डालें।तेल गर्म होने पर हींग जीरा डालें और टमाटर का पेस्ट डाल दें।सभी मसाले डालकर भुने। मसाले मे तेल ऊपर आने तक भुन ले।

  5. 5

    अब राजमा डालकर मिलाए थोङा पानी डालकर पकने दे। पक जाने पर अलग निकाल कर रख लीजिए। राजमा तैयार है।

  6. 6

    कुकर मे चावल भी बना ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Verma
Rashmi Verma @cook_22946763
पर
Sherkot UP BIJNOR

Similar Recipes