टेंडर कोकोनट पुडिंग (Tender coconut pudding recipe in Hindi)

Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232

टेंडर कोकोनट पुडिंग (Tender coconut pudding recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनिट
6लोग
  1. 2 कपटेंडर कोकोनट
  2. 1 कपमिल्क
  3. 1/2 कपशुगर
  4. 1/4 कपकॉर्न फ्लोर
  5. 1/2 स्पूनइलाइची पाउडर
  6. 2 स्पूनकटी पिस्ता
  7. 1 स्पूनघी

कुकिंग निर्देश

20मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले कोकोनट को मिक्सर जार में डाल कर इसमें थोड़ा मिल्क डाल कर पीस लेंगे !

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में डाल कर लगातार डाल कर चलाते हुए 3-4मिनिट पका लें !

  3. 3

    अब इसमें शुगर डाल कर मिक्स करें, अब एक बाउल में मिल्क और कॉर्न फ्लोर डाल कर चिकना घोल बना लें !

  4. 4

    अब घोल को कोकोनट में डाल कर लगातार चलाते हुए4-5मिनिट गाढ़ा होने तक पका लें !

  5. 5

    अब एक बाउल में घी लगा कर इसमेंइलायची पाउडर और कटे पिस्ते डाल कर फैला दें, अब ऊपर से कोकोनट मिक्चर डाल कर ठंडा होने के लिए रख दें !

  6. 6

    उसके बाद इसे फ्रीज़ में रख कर 1घंटे के लिए सेट होने रख दें, उसके बाद इसे एक प्लेट में निकाल कर सर्व करें !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kanchan Sharma
Kanchan Sharma @cook_14538232
पर

Similar Recipes