आलू वडे (बेसन) (Aloo vade (Besan) recipe in hindi)

Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-9 उबले हुऐ आलू
  2. 7-8 हरी मिर्च
  3. 5-6 लहसुन की कली
  4. 1/2 कटोरीहरा धनिया पत्ता
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2लाल मिर्च
  7. 1 चम्मच राई
  8. 6-7 कड़ी पत्ता
  9. 2 चम्मच तेल
  10. 2 कटोरीबेसन
  11. 1 चम्मच नमक
  12. 1 चम्मच गरम तेल
  13. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल
  15. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू का छिलका निकाल ले.. लहसुन हरी मिर्च ओर हरा घनिया को जार मे डाल कर पेस्ट बना ले

  2. 2

    अब कडडाई मे तेल डाले राई डाले कड़ी पतता डाले

  3. 3

    हरा मसाले के पेस्ट डाले नमक डाले लाल मिर्च डाले

  4. 4

    ओर भूंजे.. अब आलू एक एक करके मैश कर के डाले ओर मिक्स करे ओर थंडा होने के लिए रखे

  5. 5

    अब एक कटोरे मे बेसन डाले नमक डाले हलदी पाउडर डाले

  6. 6

    पानी डाल कर घोल तैयार करे.. आलू के भरते से गोले बना ले कडडाई मे तेल गरम करने रखे

  7. 7

    अब गरम तेल बेसन के घोल मे डाले हरा घनिया बारिक काट कर डाले ओर एक एक गोले बेसन मे डीप कर के तेल मे डाले

  8. 8

    एसे ही सब डाले ओर उलट पलट करके तले ओर निकाल ले

  9. 9

    हरी मिर्च फि्य करे और वडे़ के साथ परोसे.... लीजिए बेसन के आलू वडे़ तैयार हे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ambika Parihar
Ambika Parihar @cook_18518456
पर

Similar Recipes