सत्तू की कचौरी और आम की चटनी

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#rasoi
#am
सत्तू बिहार और उत्तर भारत में खुब पसंद किया जाता है है । इसकी लिट्टी चोखा और सत्तू का शरबत बहुत ही स्वादिस्ट होता है । आज मैंने सत्तू की कचौरी बनाई है बहुत ही स्वादिस्ट रेसिपी हैं ।

सत्तू की कचौरी और आम की चटनी

#rasoi
#am
सत्तू बिहार और उत्तर भारत में खुब पसंद किया जाता है है । इसकी लिट्टी चोखा और सत्तू का शरबत बहुत ही स्वादिस्ट होता है । आज मैंने सत्तू की कचौरी बनाई है बहुत ही स्वादिस्ट रेसिपी हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. कचौरी के लिए
  2. 2 कटोरीमैदा
  3. 1 चम्मचअजवायन
  4. 2 चम्मचतेल ( मोयन के लिए
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. भरावन के लिए
  7. 1 कटोरीसत्तू
  8. 2प्याज
  9. 2हरीमिर्च
  10. 2 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  11. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार
  12. 1 चम्मचसौंफ
  13. 2 चम्मचअचार मसाला
  14. 1 चम्मचगरम मसाला
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 2 चम्मचसारसों का तेल
  18. 1नींबू का रस
  19. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  20. ----------'
  21. आम की चटनी के लिए
  22. 3कच्चे आम
  23. 2साबुत लाल मिर्च
  24. 1 चम्मचजीरा
  25. 1 चम्मचकिसा हुआ गुड़
  26. नमक स्वादानुसार
  27. 1 चम्मचसाबुत खड़ी धनिया
  28. 1हरी मिर्च
  29. धनिया पत्ती आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में नमक, अजवायन और तेल को मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले। और थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए सख्त आटा गूँथ लें और इसे कपड़े से ढक कर 10 मिनट के लिए रख दें ।

  2. 2

    आम का चटनी के लिए आम को छिल कर बारीक काट ले और उसमें सभी सामग्री को मिला कर मिक्सर में पीस लें । आम की खट्टी मीठी चटनी तैयार हैं ।

  3. 3

    कचौरी का भरावन बनाने के लिए प्याज,हरी मिर्च और धनिया पत्ती को बारीक कट ले । एक बर्तन में सत्तू बारीक कटा हुआ प्याज हरी मिर्च, धनिया पत्ती, नमक, अमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,अदरक लहसुन का पेस्ट, सौंफ, अचार मसाला, गरम मसाला, सारसों का तेल और नींबू का रस मिला ले।

  4. 4

    अब सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले । हमारा भरावन तैयार है ।

  5. 5

    अब मैदा की छोटी लोई ले कर हाथ की सहायता से गोल बना ले और उसमें सत्तू का भरावन 2 चम्मच भर दे और छोटी छोटी कचौरी बना ले । सभी कचौरी को ऐसे ही तैयार कर ले ।

  6. 6

    कड़ाई में तेल गर्म कर उसमें सभी कचौरी को मध्य आंच पर सुनहरा होने तक तल ले। कचौरी को पलट पलट कर सुनहरी होने तक तल ले ।

  7. 7

    सभी कचौरी को ऐसे ही तैयार कर ले ।और गरमा गर्म सत्तू की कचौरी को आम की खट्टी मीठी चटनी, दही, टोमैटो साॅस, प्याज और चाय के साथ सर्व कीजिए ।

  8. 8

    बच्चों को कचौरी टोमैटो साॅस के साथ बहुत अच्छी लगी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes