सत्तू की कचौड़ी और चोखा (sattu ki kachodi aur chokha recipe in Hind)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#BHR
#mic #week3
सत्तू की कचौड़ी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. बिहार का फेमस नास्ता हैं ये. बिहार की शान हैं ये सत्तू की कचौड़ी. बिहार के लौंग बहुत ही पसंद से सत्तू की कचौड़ी खाते हैं. ईसके साथ मिलने वालें चोखा भी बहुत ही टेस्टि बनते हैं. जब भी मन करे हम अपने घरों में सत्तू की कचौड़ी जयादा टाइम बना कर खाते हैं. घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं. बिहार के स्टीट फूड पे भी सत्तू कचौड़ी मिलतें हैं. और सभी लौंग बड़े ही पसंद से खाते हैं. ईसके अंदर सत्तू की फिलिंग होतीं हैं जो बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं.

सत्तू की कचौड़ी और चोखा (sattu ki kachodi aur chokha recipe in Hind)

#BHR
#mic #week3
सत्तू की कचौड़ी खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. बिहार का फेमस नास्ता हैं ये. बिहार की शान हैं ये सत्तू की कचौड़ी. बिहार के लौंग बहुत ही पसंद से सत्तू की कचौड़ी खाते हैं. ईसके साथ मिलने वालें चोखा भी बहुत ही टेस्टि बनते हैं. जब भी मन करे हम अपने घरों में सत्तू की कचौड़ी जयादा टाइम बना कर खाते हैं. घर के बड़े और बच्चे सभी बहुत ही पसंद से खाते हैं. बिहार के स्टीट फूड पे भी सत्तू कचौड़ी मिलतें हैं. और सभी लौंग बड़े ही पसंद से खाते हैं. ईसके अंदर सत्तू की फिलिंग होतीं हैं जो बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. सत्तू की फिलिंग के लिए सामग्री
  2. 250 ग्रामसत्तू
  3. 3,4हरी मिर्च बारीक कटे हुए
  4. 1 छोटाटूकड़ा अदरक का बारीक कटे हुए
  5. 7,8लहसुन की कली बारीक कटे हुए
  6. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  7. 1 चम्मच अजवाइन
  8. 1/2 चम्मचकलौंजी
  9. सवादानूसारनमक
  10. 2नींबू का रस
  11. 3,4 छोटा चम्मचतेल
  12. 2बारीक कटे हुए पयाज
  13. कचौड़ी बनाने की सामग्री
  14. 1 किलोगेहूं का आटा
  15. 1 चम्मचअजवाइन
  16. 1/2 चम्मचकलौंजी
  17. आवश्यकता अनुसारपानी
  18. 2 चम्मच तेल
  19. 1/2 छोटा चम्मच नमक
  20. चोखा बनाने की सामग्री
  21. 1 किलोआलू
  22. 1 चम्मचतेल
  23. सवादानूसारनमक
  24. 1 चम्मचचाट मसाला पाउडर
  25. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  26. 2 चम्मचधनिया पत्ती
  27. 1हरी मिर्च कटी हुई
  28. 1 चम्मचअचार का मसाला (ओपसनल हैं.)

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सत्तू की फिलिंग बना लेते हैं. जिसके लिए हम हरी मिर्च, अदरक, लहसुन को बारीक काट लेंगे. धनिया पत्ती भी धो के काट लेंगे. प्याज़ भी काट लेंगे.

  2. 2

    सभी सामग्री को एक जगह कर लेंगे. अब एक बड़े से बरतन में सत्तू डाल देंगे. फिर कटी हुई सारी सामग्री डाल देंगे. फिर नमक और थोड़ा तेल भी डाल देंगे.

  3. 3

    फिर नींबू का रख भी काट के डाल देंगे. और सभी सामग्री को सत्तू में अच्छे से मिक्स कर देंगे.हमारी सत्तू की फिलिंग बन कर तैयार है. अब ईसे अलग ढक कर रख देंगे. और कचौड़ी के लिए आटा बना देते हैं.

  4. 4

    अब एक बडे़ बरतन में गेहूं का आटा लेंगे. फिर उसमें तेल,नमक अजवाइन, कलौंजी डाल देंगे और फिर थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर एक सख्त डो तैयार कर देंगे.और फिर उसे ढ़क कर 10 मिनट सेट होने के लिए रख देंगे. अब एक कूकर में आलू डाल कर उबलने के लिए गैस पे चढ़ा देंगे.

  5. 5

    जब आलू उबलने जाएं तो उसे छीलकर उसमें सारे मसाले मिक्स कर देंगे जो उपर बताया गया है. और आलू को मसाले के साथ अच्छे से मैश कर देंगे.

  6. 6

    हमारे चोखा भी बन कर तैयार है. अब आटे से एक मिडियम साईज की लोई बना लेंगे और उसमें सत्तू की फिलिंग जो हमने बनाई थी भर देंगे. और लोई को गोल घूमाते हूए उसे अच्छे से बंद कर देंगे. सारे कचौड़ी हम ईसी तरह से बना कर तैयार कर लेंगे.

  7. 7

    अब एक कढ़ाई में तेल डाल कर गरम कर लेंगे. और उसमें कचौड़ी को डाल कर गोलडन होने तक तल लेंगे. सारे कचौड़ी हम ईसी तरह तल कर तैयार कर लेंगे. और गैस बंद कर देंगे.

  8. 8

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि बिहार की सान सत्तू की कचौड़ी. जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  9. 9

    ईसे हरी मिर्च, चोखा, अचार और प्याज़ के साथ गरम गरम र्सव करें.

  10. 10

    नोट- मैंने सिंपल आलू का चोखा बनाया है. आप चाहे तो आलू में बैंगन और टमाटर मिला कर भी बिहारी स्पेशल चोखा बना सकते हैं. जो बाजार में सत्तू कचौड़ी के साथ मिलता है.

  11. 11

    नोट - मैंने कचौड़ी गेहूं के आटे में बनाई है. आप चाहे तो मैदे में भी बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes