लिट्टी चोखा (Litti chokha recipe in Hindi)

Nootan Srivastava
Nootan Srivastava @cook_23938413
Gorakhpur

लिट्टी चोखा बिहार की प्रसिद्ध डिश हैं, बिहार ही क्यों पुरे भारत में लिट्टी चोखा को बड़े चाव से खाया जाता हैं #rasoi #dal

लिट्टी चोखा (Litti chokha recipe in Hindi)

लिट्टी चोखा बिहार की प्रसिद्ध डिश हैं, बिहार ही क्यों पुरे भारत में लिट्टी चोखा को बड़े चाव से खाया जाता हैं #rasoi #dal

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2log
  1. 400ग्राम आटा, पानी (आटा गुथने क़े लिये)
  2. 2प्याज (बारीक़ कटा हुआ)
  3. 15-10लहसुन की कालिया बारीक़ कटी हुई
  4. 1चम्मच अजवाइन
  5. 2हरी मिर्ची बारीक़ कटी हुई
  6. स्वादानुसार नमक
  7. आवश्यकता अनुसार रिफाइन तेल (तलने क़े लिये)
  8. 2चम्मच सरसो तेल
  9. 1/2चम्मच अमचूर पाउडर
  10. 1/2चम्मच मिर्च पाउडर
  11. 100ग्राम सत्तू
  12. चोखा बनाने क़े लिये
  13. 4आलू उबला हुआ
  14. 1बैंगन (भुना हुआ)
  15. 1टमाटर (भुना हुआ)

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम इसकी स्टफींग तैयार करेंगे इसके लिये, एक बाउल में सत्तू लेंगे उसमे बारीक़ कटा प्याज, बारीक़ कटा मिरचा, बारीक़ कटा लहसुन, 1/2 चम्मच लाल मीर्च, 1/2 चम्मच अजवाइन, स्वादानुसार नमक, 1/2 चम्मच तेल लेकर अच्छी तरह मिला लेंगे !

  2. 2

    अब आटा गूथ लेते हैं, आटा गूथने क़े लिये लिये लिये सबसे पहले हम एक थाली में आटा लेंगे उसमे थोड़ी सी अजवाइन, थोड़ा सा नमक और एक chutki मीठा सोडा मिला देंगे, अब आटे, को सॉफ्ट गूथ लेंगे!

  3. 3

    अब एक भगोना लेंगे, उसमे आधा पानी भरेंगे ऊपर से जाली वाला बरतन रखेंगे, और पानी खूब खूब गरम कर लेंगे!

  4. 4

    इधर दूसरी तरफ आटे की मीडियम साइज की लोयीया बनाकर, बने हुए, stuffing को भर देंगे!

  5. 5

    और इसे भाप में 5मिनट तक कुक कर लेंगे

  6. 6

    उसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करेंगे ज़ब तेल गरम हो जायेगा, तो इसमें भाप दिए हुए लिट्टी को धीमी आच पर, गोल्डेन ब्राउन होने तक तलेंगे !

  7. 7

    चोखा बनाने क़े लिये हम आलू को उबाल लेंगे, और बैगन और टमाटर को गैस पर भुन लेंगे ! अब इन सबको छिलकर एक बाउल में रख लेंगे और इसमें बारीक़ कटी हरी मीर्च, लहसुन (बारीक कटी हुई), हल्का तेल डालकर मैश कर लेंगे ! हो गया आप का चोखा भी तैयार!

  8. 8

    अब इस लिट्टी और चोखे को एन्जॉय करिये !

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nootan Srivastava
Nootan Srivastava @cook_23938413
पर
Gorakhpur
i love to cooking
और पढ़ें

Similar Recipes