शुगर फ्री रसगुल्ले (Sugar Free Rasgulle recipe in Hindi)

Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_20017848
Kolkata
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घण्टे
10 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 3 चम्मचसफेद सिरका
  3. 4 पाउच शुगर फ्री पाउडर
  4. 1 चम्मचइलाइची पाउडर
  5. 8 कपपानी

कुकिंग निर्देश

1 घण्टे
  1. 1

    दूध को उबालकर उसमें विनेगर डालें और जब दूध फट जाए तो मलमल के कपड़े में छान लें

  2. 2

    कपड़े के ऊपर ठंडा पानी डालें जिससे छेने की खटास निकल जाए और हल्के हाथों से निचोड़ते हुए अतिरिक्त पानी निकाल दें

  3. 3

    कपड़े को नल के ऊपर 15 मिनट टांग दें

  4. 4

    जब छेने का पानी निकल जाए तब एक प्लेट में निकालकर हथेली से मसलते हुए चिकना कर लें और नींबू के आकार की गोलियां बना लें

  5. 5

    एक बड़े बर्तन में पानी,सुगर फ्री पाउडर और इलाइची पाउडर डालकर उबालें

  6. 6

    उबलने के बाद उसमें छेने के तैयार गोले एक एक करके डालें और 10 मिनट के लिए ढ़ककर तेज आंच पर उबालें

  7. 7

    10 मिनट के बाद आंच घीमी कर दें और 10-15 मिनट और पकाएं

  8. 8

    रसगुल्ले फूलकर दोगुने हो जाएंगे आकार में तब गैस बंद करके ठंडे होने दें

  9. 9

    सुगर फ्री रसगुल्ले तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rimjhim Agarwal
Rimjhim Agarwal @cook_20017848
पर
Kolkata
मुझे कुकिंग बहुत पसंद है
और पढ़ें

Similar Recipes