शुगर फ्री फलाहारी केक (sugar free falahari cake recipe in Hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#KRW
#JC
#week3
#sn2022
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हम कान्हा जी के लिए उनकी पसंद का भोग प्रसाद बनाते हैं, लेकिन आज मैंने फलाहारी केक भी बनाया है। आशा है कान्हा जी के साथ साथ आप सबको भी ये पसंद आयेगा।

शुगर फ्री फलाहारी केक (sugar free falahari cake recipe in Hindi)

#KRW
#JC
#week3
#sn2022
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हम कान्हा जी के लिए उनकी पसंद का भोग प्रसाद बनाते हैं, लेकिन आज मैंने फलाहारी केक भी बनाया है। आशा है कान्हा जी के साथ साथ आप सबको भी ये पसंद आयेगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5 कपराजगीरा आटा
  2. 1 कपगुड़
  3. 1/2 कपमेल्टेड घी
  4. 20खजूर
  5. 1/2 कपगर्म दूध
  6. 1/2-3/4 कपदूध (रूम टेंप्रेचर)
  7. 1/4 कपड्राई फ्रूट्स कटे हुए
  8. 1 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  9. 1 टी स्पूनलेमन जूस
  10. 1 टी स्पूनइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    खजूर के बीज निकाल कर धो लें और 1/2 कप गर्म दूध में 1/2 घंटे के लिए भिगो दें। अब मिक्सी में पीस लें और बाउल में निकाल लें। तब तक केक टिन को ग्रीस करके इसमें बटर पेपर लगाएं और ओवन को 180* पर 10 मिनिट के लिए प्री हीट होने रखें।

  2. 2

    गुड़ डालकर स्मूथ टेक्सचर आने तक मिक्स करें, (चाहें तो खजूर के साथ मिक्सी में भी पीस सकते हैं।) अब छलनी रखकर इसमें आटा और बेकिंग सोडा डालकर छान लें और खजूर के मिश्रण में मिलाएं।

  3. 3

    थोड़ा थोड़ा दूध डालते हुए कट & फोल्ड तकनीक से मिक्स करें। अब कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।
    अब घी डालकर अच्छी तरह मिलाएं और लास्ट में लेमन जूस डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।

  4. 4

    बैटर को केक टिन में डालकर एकसार करें और टिन को 2-3 बार टैप करें। ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और काजू लगा कर हल्का सा प्रैस करें और प्री हीट ओवन में 180* पर 30-35 मिनिट तक बेक करें।

  5. 5

    30 मिनिट बाद टूथपिक डालकर चेक करें अगर टूथपिक साफ़ निकले तो केक पूरी तरह बेक हो चुका है अन्यथा थोड़ी देर और बेक करें। ओवन से निकाल कर साफ़ कपड़े से ढक कर ठंडा होने दें।

  6. 6

    पूरी तरह ठंडा होने पर केक के साइड्स को चाकू से अलग करें और केक डि मोल्ड करें।

  7. 7

    अब चाकू से पीस करके कान्हा जी को भोग लगाकर सभी को प्रसाद दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes