छेना (Chhena recipe in Hindi)

Pooja Puneet Bhargava
Pooja Puneet Bhargava @cook_22625322
शेयर कीजिए

सामग्री

9-10 सदसय
  1. 1 लीटरदूध
  2. 2 कटोरीचीऩी
  3. 4 कटोरीपानी
  4. 2 चम्मच सफेद सिरका

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले दूध को उबाल ले!

  2. 2

    जब दूध उबल जाये तब, एक कटोरी मे सिरका ले,उसमे 1/2 कप पानी मिलाये, अब इस घोल को दूध मे मिलाये !

  3. 3

    एक उबाल आने पर गैस बंद कर दे एवं दूध को चलाते रहे! छेना अलग हो जायेगा ! अब इसको एक साफ कपडे मे छान ले!

  4. 4

    छेना को साफ पानी से 2-3 बार धो ले! अब इसको 3-4 घंटे के लिए बाँध कर रख दे जिससे इसका पानी निकल जाये!

  5. 5

    अब 3-4 घंटे बाद छेना को खूब मसल ले एक मुलायम अाटे की तरह !

  6. 6

    गैस पर चीनी एवं पानी को चाशनी बनाने के लिए तैयार करे!

  7. 7

    अब छैना की छोटी छोटी बॉल बना ले ! बॉल को चाशनी मे डाल कर उबाले! अाँच धीमी ही रखे ! 7-8 मिनट बाद बॉ ल का साइज बडा हो जायेगा ! गैस बंद करके ठंडा होने दे ! लीजिए छैना तैयार है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Puneet Bhargava
Pooja Puneet Bhargava @cook_22625322
पर

Similar Recipes