खिर गइंठा

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

#Rasoi
#doodh
यह हमारी पारम्परिक पकवान मे से एक है जो की सिर्फ दुध और चावल से बनाया जाता है यह स्वादिष्ट होने के साथ साथ बहुत पौष्टिक है
यह साधारणतः चावल के आटे से बनाए जाते हैं पर हर समय हमारे पास चावल का आटा मौजूद नेही होता इसलिए मैने इस पिठा को एक नये तरीके से बनाए हैं

खिर गइंठा

#Rasoi
#doodh
यह हमारी पारम्परिक पकवान मे से एक है जो की सिर्फ दुध और चावल से बनाया जाता है यह स्वादिष्ट होने के साथ साथ बहुत पौष्टिक है
यह साधारणतः चावल के आटे से बनाए जाते हैं पर हर समय हमारे पास चावल का आटा मौजूद नेही होता इसलिए मैने इस पिठा को एक नये तरीके से बनाए हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामग्रा चावल
  2. 500 मिली गाढा दुध
  3. 200 ग्रामग्रा चिनी
  4. 1 टीस्पूनइलाईची पाउडर
  5. 1 टीस्पूननमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चावल को ४ घंटे के लिए भिगोदे फिर धोकर छान कर थोड़ा पानी देकर मिक्सी मे पिस लिजीए

  2. 2

    फिर उस पिसी हुई चावल मे १ कटोरी पानी और नमक मिलाए और कडाई मे डालकर एकदम गाढा होकर डो जैसा बनने तक कलछी चलाते हुए पकाए

  3. 3

    फिर उस चावल के डो को ढककर थंडा होने तक रख दिजीये और थंडा होने पर अछेसे मसल मसल कर चिकना आटे के जैसे गुंथ लिजिये और उस आटे मे से एकदम छोटे छोटे डम्पलिगस तैयार कर लीजिए

  4. 4

    अब एक पतिले मे दुध उबलने के लिए गैस पर चढाए और उन चावल के डम्पलिगस को उबलते हुए दुध मे डालकर पकाए

  5. 5

    दुध गाढा होजाए तब चिनी मिलाकर पकाए

  6. 6

    आखिर मे इलाईची पाउडर मिलाकर गैस ऑफ़ करदे

  7. 7

    अब तैयार है खिर गइंठा पिठा इसको पुरी तरह थंडा होने दे फिर अपने पसंद अनुसार डेकोरेट करके सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes