मलाई चिकन (malai chicken recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल
शेयर कीजिए

सामग्री

6 सर्विंग
  1. 1/2 किलोचिकन
  2. 2-2/1/2 कप दूध
  3. 10-12बादाम का पेस्ट
  4. 3 बड़े चम्मच घी
  5. सबूत मसाला
  6. 1तेज पत्ता
  7. 2मोटी काली इलाची
  8. 1हरी इलाची
  9. 1 बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मच जीरा
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1 बड़ा चम्मच अदरक बारीक कटा हुआ
  13. 1 चुटकीइलाची पाउडर
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 1/2 चम्मचकाली
  16. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर
  17. 1 चम्मच देगी मिर्च तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक पैन में। देसी घीगरामकेरे और साबित मसाले डाले एक खुसबू आने तक अब अदरक डाले और 20 सेकंड के लिए भुने!

  2. 2

    चिकन डालकर सिर्फ पानी सुखाए हल्का रंगहि रहे! अबनामक और धनिया पाउडर डाल दे!दूध डाल करधिमि आंच पे पकने दे! बीच में। हिलाते रहे! अब बादाम को गरम पानी में भीगा कर छिलके उतार कर पीसले !

  3. 3

    अब काली मिर्च का पाउडर डाल दे और मिलाये!चिकन पक जायेऔर ग्रेवी गाड़ी लगेतोह कसूरी मेथी मिलाये और सर्विंग बऊल मैं डाल दे ऊपर घी एक चमच्च लेकर गरम करके देगी मिर्च का तड़का लगैए

  4. 4

    मिर्च बस गरम ही करनी है बने चिकन के ऊपर डाल दे !ओरोसे और इस का अनंदले यह बहुत ही क्रीमी स्वादिष्ठ दूध में बना चिकन है आप क्रीम भी दाल सकते है मैंने 2 चमच्च डाली थी!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes