मलाई चिकन (malai chicken recipe in Hindi)

sakeena
sakeena @rubinakhan
शेयर कीजिए

सामग्री

डेढ़ घंटा
, 4 से 5 सर्विं
  1. 1/2 किलोचिकन
  2. 100 ग्रामदही
  3. 1 कटोरीमलाई
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसारकाली मिर्च
  6. 1 कटोरीघी
  7. 100 ग्रामकाजू
  8. 2प्याज कटी हुई
  9. 2 चम्मचगरम मसाला
  10. 1 चम्मचतेल
  11. 3हरी मिर्च

कुकिंग निर्देश

डेढ़ घंटा
  1. 1

    पहले चिकन को धो लिया अच्छे से फिर फिर उसमें लहसुन अदरक लगाकर 10 मिनट तक फ्रिज में रख दें 10 मिनट होने के बाद निकाल ले फिर काजू को भिगो दे दो प्याज़ काट ले फिर प्याज़ को फ्राई कर ले उसमें पानी डालें आधा कप उसी मैं काजू डाल दे और पांच से छे काली मिर्च डाले फिर हमको प्याज़ और अपने काजू को निकाल लेना है

  2. 2

    फिर हमको चिकन में दही नमक स्वाद अनुसार डाल देना है उसी में मलाई मिक्स कर देना है फिर एक कढ़ाई में घी डालना है दो चम्मच चम्मच फिर फिर हमको चिकन को डाल देना है कढ़ाई में और सिम पर रख दिया फिर हमको 20 मिनट तक चिकन पकाते रहना है जब तक जब तक पक ना जाऐ फिर पकने के बाद ऊपर से हमको हरी मिर्च काटना है उस में डालने के लिए और काली मिर्च पाउडर एक चम्मच गरम मसाला सिर्फ 8 मिनट तक धक्के रख देना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sakeena
sakeena @rubinakhan
पर

Similar Recipes