बटर (Butter recipe in Hindi)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#rasoi #doodh दूध से मलाई , मलाई से मक्खन , और माखन से घी, और ना जाने कितने फायदेमंद है,ये मक्खन । ये मलाई को मठ कर बनाया जाता है। इसमे खनिज तत्व की मात्रा ज्यादा होती हैं।मैगेनिज, क्रोमियम, आयोडीन, और विटामिन a, d, e , k, पाए जाते हैं, ये हमरे इमुनिटी सिस्टम को बनाये रखती हैं।ये हार्मोन को नियंत्रण में रखने में मदद करती है, आखों की रोशनी बढ़ा ती है, मोटा ब्लीजमस को तेज करने के साथ हिर्दय रोग, ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक होती है।इसके अलावा दिमाग को तेज करती हैं, केंसर जेसे बिमारी से बचाए रखता हैं।

बटर (Butter recipe in Hindi)

#rasoi #doodh दूध से मलाई , मलाई से मक्खन , और माखन से घी, और ना जाने कितने फायदेमंद है,ये मक्खन । ये मलाई को मठ कर बनाया जाता है। इसमे खनिज तत्व की मात्रा ज्यादा होती हैं।मैगेनिज, क्रोमियम, आयोडीन, और विटामिन a, d, e , k, पाए जाते हैं, ये हमरे इमुनिटी सिस्टम को बनाये रखती हैं।ये हार्मोन को नियंत्रण में रखने में मदद करती है, आखों की रोशनी बढ़ा ती है, मोटा ब्लीजमस को तेज करने के साथ हिर्दय रोग, ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक होती है।इसके अलावा दिमाग को तेज करती हैं, केंसर जेसे बिमारी से बचाए रखता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट
  1. 2 कटोरी10 दिन की जमी हुई मलाई वाली दही
  2. आवश्यकतानुसार बर्फ के टुकड़े

कुकिंग निर्देश

60 मिनट
  1. 1

    जमी हुई मलाई को रुम के तापमान पर रख दे।

  2. 2

    फिर एक मिक्सी जार मे मलाई और बर्फ के 2 या तीन टुकड़े डाल कर विप कर 5 मिनट के लिए छोड़ दे।

  3. 3

    सब जरुरत के हिसाब से पानी डाले और 4 से 5 बार चला लें। इससे बटर ऊपर छाएगा। मक्खन को निकाल कर बर्फ या ठंडी पानी में डालने के बाद बटर मिल्क अलग हो जाए गी।

  4. 4

    जब मक्खन थोड़ा हार्ड हो जाए तो पानी से निकाल ले।

  5. 5

    और अपने कान्हा जी को भोग लगा लें। इस बटर को हल्की नमक और हल्दी मिला कर फ्रिज में रख ले और ब्रेड़ और टोस्ट या आलू पराठा के साथ खाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes