पनीर बटर नान (Paneer butter naan recipe in Hindi)

Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
Surat

#rasoi
#am
लॉक डाउन की वजह से सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद है और खुलने के बाद भी कोरोना का ख़तरा कम नहीं होगा इसलिए घर पर ही बनाये रेस्टोरेंट की स्पेशल वराइटी पनीर और मक्खन से भरपूर वेज स्टफ्ड 'पनीर बटर नान'

पनीर बटर नान (Paneer butter naan recipe in Hindi)

#rasoi
#am
लॉक डाउन की वजह से सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद है और खुलने के बाद भी कोरोना का ख़तरा कम नहीं होगा इसलिए घर पर ही बनाये रेस्टोरेंट की स्पेशल वराइटी पनीर और मक्खन से भरपूर वेज स्टफ्ड 'पनीर बटर नान'

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 300 ग्राममैदा
  2. 3 बड़े चम्मच बटर
  3. 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  4. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 कपदही
  6. 1/2 कपदूध
  7. 1 छोटा चम्मच चीनी
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 छोटा चम्मच कलौंजी भरावन के लिए
  10. 1 कपकिसा हुआ पनीर
  11. 1 कपमटर उबले हुए
  12. 1बारीक कटा प्याज
  13. 1बारीक कटी हरी मिर्च
  14. आवश्यकता अनुसार थोड़ा बारीक कटा पुदीना
  15. आवश्यकता अनुसारथोड़ा बारीक कटा धनिया
  16. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 चम्मचनींबू का रस
  18. 1/2 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  19. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    भरावन के लिए एक बर्तन में सभी सामग्री को मिक्स कर ले और सभी सूखे मसाले मिलाकर अच्छे से एकसार कर लें थोड़ा बारीक कटा धनिया,पुदीना डाल दे हमारा मसाला भरावन के लिए तैयार है ।

  2. 2

    नान के लिए मेंदे में नमक,एक छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा,चीनी मिलाकर हाथ से अच्छे से मिक्स कर ले । अब इसको दही व दूध की सहायता से मुलायम आटा गूथ लें । 2 घंटे के लिए कपड़े से ढक कर रख दे । 2 घंटे के बाद इस आटे की एक मोटी रोटी बेले उस पर बटर लगाए। फिर उसको दो तरफ से फोल्ड करें और फिर से बटर लगाकर के एक रोल जैसा बना ले । अब उस रोल के सात आठ लोई तोड़ ले और 10 मिनिट रख दे।

  3. 3

    अब एक लोई लेके छोटी पूरी जितनी बेले। अब इसमें एक चम्मच तैयार भरावन का मसाला भरे और ऊपर से किनारे बंद करके उसके ऊपर थोड़ा सा धनिया व कलौंजी डालें और हाथ से दबाते हुए या बेलन से रोटी जितनी बेले

  4. 4

    अब रोटी को ओवन में 180 डिग्री पर 4 से 5 मिनट तक सेके। अब ओवन से निकाले और अच्छी मात्रा में बटर/माखन लगाकर सर्व करें।
    इसको दही या अचार या फिर आपकी मनपसंद सब्जी के साथ खा सकते है इसका स्वाद इतना बेहतरीन और तीखा चटपटा होता है कि इसको ऐसे ही खा सकते है। प्रसिद्ध रेस्टोरेंट की विशेष आयटम अब घर पर आसानी से बनाये और खाएं-खिलाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pritam Mehta Kothari
Pritam Mehta Kothari @ascil123456
पर
Surat
  मैं प्रीतम मेहता कोठारी खान-पान के शौकीन प्रदेश गुजरात -सूरत की निवासी शौर्य,संस्कृति की धरती राजस्थान में जन्मी और पली बड़ी हुई । मेरा खाना बनाने और खिलाने के शौक कॉलेज के समय से ही था पर ना जाने कब ये मेरा जुनून बन गया पता ही नहीं चला।वैसे मेरी सबसे पहली टीचर मेरी प्यारी माँ ही ही जिन्होंने मुझे कुकिंग की सारी ए बी सी डी सिखाई और व्यंजन बनाने की सारी बारीकियों को हर बार हर व्यंजन बनाते समय बताती थी। चूंकि राजस्थान और वो भी जोधपुर जिसका खान-पान पूरे विश्व में अपने स्वाद और विविधता के लिए प्रसिद्ध है में हर तीज-त्योहार में घर में कई व्यंजन बनते थे जिनसे मैंने खूब सीखा और फिर बनाया और मेहमानों को खिलाया भी और हर बार एक ही बात सुनने को मिलती थी "लाजवाब'उसके बाद तो हर नई रेसिपी को सीखना और उसको बनाना और सबको खिलाना जैसे रोज का काम हो गया चाहे किसी भी प्रदेश की हो!!फिर कुकिंग के इस सफर में मई 2018 में  Cookpad का साथ मिला जंहा पर मानो रेसिपियों का खजाना सा था। Cookpad से बहुत प्रान्तों की हजारों रेसिपियों को जाना और समझा और मेरी खुद की भी सेकड़ो रेसिपी पोस्ट की जिसको इसके सदस्यों ने खूब सराहा और पसंद किया और बनाया ।Cookpad एक सीखने और सीखाने का बहुत अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है जंहा मैंने बहुत एन्जॉय किया है और Cookpad की वजह से मुझे एक नई पहचान मिली है और मुझमें और ज्यादा आत्मविश्वास की अनुभूति हो रही है।मैं समझती हूँ कि ज्ञान बांटने से बढ़ता है और दूसरा कि सीखने की कोई उम्र नहीं है । सफलता एक बार में ही नहीं मिलती हर कार्य के लिए सतत प्रयास जरूरी है।मित्र और मेहमान हमेशा पूछते है कि आपकी हर रेसिपी बहुत ही स्वादिष्ट क्यों होती है और स्वाद भी उम्दा और सबसे अलग तो इसका कुछ राज है जैसे व्यंजन बनाने की सही और सभी सामग्री जरूरी ,उसको बनाने का सही तरीका होना और उसको पकाने की बारीकियों को समझते हुए सही टाइमिंग होना, और उसका फाइनल प्रजेंटेशन बेहतरीन होना ताकि खाने वाला मन से खाये।शुभकामनाएंप्रीतम मेहता कोठारीसूरत
और पढ़ें

Similar Recipes