गेहूँ आटा का केक

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#rasoi
#am
आटा और गुड़ से बना हेल्दी केक ।इसे आप शाम की चाय के साथ यासुबह की चाय के साथ सर्व कर सकते हैं और इसके शक्कर नहीं हैतो यह हेल्दी भी है
।😊

गेहूँ आटा का केक

#rasoi
#am
आटा और गुड़ से बना हेल्दी केक ।इसे आप शाम की चाय के साथ यासुबह की चाय के साथ सर्व कर सकते हैं और इसके शक्कर नहीं हैतो यह हेल्दी भी है
।😊

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीगेहूँ का आटा
  2. 1 कपपिसी हुई गुड़
  3. 3 चम्मचघी
  4. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पावडर
  5. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 2 चम्मचकाॅफी पावडर
  7. 1 कपदूध
  8. 1 चम्मचवनीला ऐसेस

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    एक बाउल में आटा, बेकिंग पावडर,काफ़ी पावडर बेकिंग सोडा को छान लें ।

  2. 2

    दूध में गुड़ को अच्छी तरह से मिलाए जिसने गुड़ दूध में घुल जाएं और उसे एक बार फिर से छान लें ।

  3. 3

    अब आटा मिश्रण में घी,वैनिला ऐसेस, और गुड़ दूध के घोल को मिक्स कर ले उसका स्मूद बैटर तैयार कर ले ।

  4. 4

    कुकर मे नमक डाल कर उसमे एक रिंग रख के उसे गर्म करने के लिए रख दें ।

  5. 5

    एक बर्तन में घी लगा कर मैदा छिडक कर बैटर को उसमें डाल दे उसके बाद केक को बेक करनेके लिए कुकर में रख दे । 35 -40 मिनट तक मध्य आंच पर केक को बेक करने के लिए रख दें और उसके बाद चाकू की सहायता से केक को चेक करे यदि चाकू साफ है तो केक बेक हो गया है ।

  6. 6

    अब कुकर को ठण्ड होने दे उसके बाद केक को निकाल कर प्लेट मे रखे ।

  7. 7

    आटा और गुड़ से बना हेल्दी केक तैयार है ।

  8. 8

    आप इसमें अपनी पसंद की अनुसार ड्राय फूट्रस और चाॅकलेट सिरप मिला सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes