अंडा  मुगलाई (Anda mughlai recipe in hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

अंडा  मुगलाई (इग मुगलाई) #जून
इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसमें 4पहलू (twist)है । मेरे बेटे को यह बहुत पसंद है ।

अंडा  मुगलाई (Anda mughlai recipe in hindi)

अंडा  मुगलाई (इग मुगलाई) #जून
इस रेसिपी की खास बात यह है कि इसमें 4पहलू (twist)है । मेरे बेटे को यह बहुत पसंद है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15--20मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 4अंडे
  2. 2अंडे उबले हुए अलग से
  3. 2बड़े प्याज बारीक कटे हुए
  4. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 4-5हरी मिर्च
  6. 1 चम्मच लहसुन पेस्ट
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मच गर्म मसाला
  10. आवश्यकता अनुसार सजाने के लिए बारीक कटे हुआ धनिया

कुकिंग निर्देश

15--20मिनट
  1. 1

    1पैन में बटर डालें । बारीक कटा हुआ प्याज डालें उसे हलका सा गुलाबी करें टमाटर डालें अब सभी पाउडर मसाला डालें और तेल छूटने तक रखें । ये टमाटर और प्याज की सब्जी तैयार है ।2 उबले हुए अंडो में से एक अंडे को गोल चकती (रिंगस)में काटे

  2. 2

    उबले अंडे के टुकड़े करे। पॅन में बटर डालें और इन टुकड़ों को नमक और काली मिर्च केसाथ मिलाऐ।1 कटोरी में प्याज,टमाटर,हरी मिर्च,हरा धनिया और नमक मिला कर ऑमलेट का बॅटर बनाए और ऑमलेट बनाए। इस ऑमलेट के ऊपर उबले अंडें के गोल चकती (रिंगस)फैलाकर रखें । इसके ऊपर प्या ज और टमाटर की सब्जी फैलायें।इसके ऊपर अंडों के टुकड़े फैलायें।बस आखिर में तवे पर बटर डालकर नमक,मिर्च के साथ हाफ फाय ऑमलेट बनाए । इसके ऊपर रखें ।हरा धनिया हरी मिर्च के साथ सजाये ।लीजिये आपका इग्

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes