गेहूं के आटे से बना केक (Gehun ke aate se bana cake recipe in Hindi)

Nigar
Nigar @cook_23684024
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कप / 140 ग्रामगेहूं आटा
  2. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर + 1/4 चमच सोडा
  3. 1/4 कपमिल्क पाउडर
  4. आवश्यकता अनुसारबादाम, काजू
  5. 1/4 कपतेल
  6. 2 चम्मच दही
  7. 1/2 कपपाउडर चीनी
  8. 1/4 चम्मचवनीला एसेंस
  9. 1/4 चम्मचइलायची
  10. 1/2 कपदूध

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुकर में नमक डाल कर मधयम आचं पर चढा देते हैं अब एक बाउल में गेहूं का आटा, बेकिंगपाउडर, बेकिंगसोडा तीनों को छानी से छान ले ते है याद रखिये इसे 2बर छान ले

  2. 2

    उसमें 1/4कप मिलक पाउडर बादाम की मिला ले अब दूसरा बाउल में दही 1/2 कप तेल और चीनी पीसी 1/2 कप इन चारों मिलाना है मिक्स करने के बाद मिक्स किया हुआ आटा थोड़ा थोड़ा करके इस घौल में फेटना है इसमेंएसेंस डालना है फिर फेट कर बाउल में डाले उसे गैस पर 35_ 40 मिनट तक एक ही फेलम में रखना है

  3. 3

    जब 35 मिनट हो जाऐ तो ढक्कन खोल कर एक टोथ पिक की सहायता से देखें अगर लग रहा है कि केक हलका बाकी है 5 मिनट तक और रहने द जब 40 मिनट हो जाए तो केक निकाल ले ठंडा होने पर केक को काट ले और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nigar
Nigar @cook_23684024
पर

कमैंट्स (6)

Similar Recipes