चटपटे टाकोज (Chatpate tacos recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30-35 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. टाकोज के शैल के लिए सामग्री-
  2. 1 कपमैदा
  3. 2 चम्मचसूजी
  4. 2 चम्मचकुकिंग तेल मोयन के लिए
  5. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  6. स्वादानुसार नमक
  7. आवश्यकतानुसारतलने के लिए कुकिंग तेल
  8. भरावन की सामग्री-
  9. 1शिमला मिर्च (बारीक कटे हुए)
  10. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  11. 1प्याज (बारीक कटा हुआ)
  12. 3उबला आलू (बारीक कटा हुआ)
  13. 1/2 कपपनीर कद्दूकस किया हुआ
  14. आवश्यकता अनुसारशेज़वान सॉस
  15. 1 चम्मचचिली फ्लेक्स
  16. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

लगभग 30-35 मिनट
  1. 1

    मैदा में में सूजी,नमक,अजवाइन और मोयन के लिए कुकिंग तेल डालें. इन सभी को अच्छी तरह मिक्स कर लें.इसमें थोड़ा- थोड़ा पानी डालकर पूड़ी जैसा डो (आटा)तैयार कर लें. इसे 30 मिनट रेस्ट के लिए कवर करके रख दीजिए.

  2. 2

    दूसरी तरफ प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च,उबले आलू ह,री धनिया को बारीक- बारीक काट लीजिए.

  3. 3

    एक चम्मच कुकिंग तेल डालकर पानी को गर्म कीजिए और उसमें बारीक कटे हुए प्याज को भूनें. जब प्याज हल्का गुलाबी हो जाए तब उसमें शिमला मिर्च, टमाटर और उबले आलू को मिलाकर 1 से 2 मिनट और पकाएं.फिर शेजवान सॉस डालें.अब हल्का नमक और चिली फ्लेक्स भी डालें.कद्दूकस किया हुआ पनीर डालकर गैस को ऑफ कर दें.टाकोज का भरावन तैयार है आप इसमें अपने पसंद के अनुसार कुछ भी ऐड कर सकते हैं.

  4. 4

    30 मिनट बाद मैदे की लोई लेकर चकले पर बेल लीजिए. टाकोज के शैल के लिए और कटर से सर्कल काट लीजिए. कटे हुए सभी सर्कल पर फोंक की मदद से छेद कर लीजिए, जिससे कि तलते समय टाकोज के शैल पूरी की तरह फूले नहीं.

  5. 5

    कढ़ाई में तेल गर्म कर सभी टाकोज शैल को मध्यम तेज आंच पर डालें और चिमटे और पलटे के मदद से जब आधा कच्चा रहें,तभी धीरे से उसे मोड़ दें जैसा कि चित्र में दिखाया गया हैं. इसी तरह सभी टाकोज शैल दोनों साइड से हल्का ब्राउन होने पर तलकर निकाल लें और एक प्लेट में रख लें.

  6. 6

    तैयार टाकोज शैल में सावधानीपूर्वक भरावन को भर दें और उसे सर्विस प्लेट में लगाएं. मैंने घर में उपलब्ध खाद्य सामग्री को भरावन में ऐड किया हैं. आप चाहें तो अपने मनपसंद कोई भी चीज़ ऐड कर मसाला /भरावन तैयार सकते हैं.

  7. 7

    शानदार होममेड चटपटे टाकोज तैयार हैं,इन्हें सर्व कीजिए और आनन्दित लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes