सूजी के पापड़ (Suji ke papad recipe in hindi)

anu soni
anu soni @cook_20920572

#rasoi #bsc
घर पे आसानी से बन जाने वाले सूजी के पापड़ छोटे से लेकर बड़ो तक सबको पसन्द आते हैं चाय के साथ मिल जाये तो मजा आ जाता है तो देखे और बनाये

सूजी के पापड़ (Suji ke papad recipe in hindi)

#rasoi #bsc
घर पे आसानी से बन जाने वाले सूजी के पापड़ छोटे से लेकर बड़ो तक सबको पसन्द आते हैं चाय के साथ मिल जाये तो मजा आ जाता है तो देखे और बनाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1 चमचमैदा
  3. 1/2 चम्मचनमक
  4. 5-7कढ़ी पत्ता बारीक कटा
  5. आवश्यकता अनुसार रेड चिली फ्लेक्स
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. आवश्यकता अनुसार थोड़ी सी अजवाइन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी में मैदा और नमक डालकर मिक्सी में पीस ले अब जिस कटोरी से सूजी ली है उसी से 1 कटोरी पानी लेना है, पहले आधी कटोरी पानी डालकर मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    अब इसे बाउल में निकाल कर बचा हुआ पानी और सब मसाले डालकर मिक्स करें, स्टीमर है तो उसमें बनाये नही तो कड़ाही में पानी डालकर गर्म करें, अब टिफ़िन के डकन पर 1 चमच बैटर डालकर फैला ले ।

  3. 3

    कड़ाही के ऊपर प्लेट या थाली रख दें उसमे ये डकन रख के तेज आंच पर आधा मिनट डक कर पकाये।

  4. 4

    ये ट्रांसपेरट हो जायेगा, चाकू से किनारे अलग कर दे, और इसे आराम से निकाल लें।

  5. 5

    ऐसे ही सारे पापड़ तैयार कर धूप में सूखा दे, सूखने के बाद तल कर चेक करें।

  6. 6

    बहुत टेस्टी बनते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anu soni
anu soni @cook_20920572
पर

Similar Recipes