मूंग दाल कचौड़ी (Moong dal kachodi recipe in hindi)

Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
Pune
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. स्टफ़िंग बनाने के लिए
  2. 1/2 कटोरी मूंग दाल
  3. 3-4 चम्मचबेसन
  4. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1/4 चम्मचमिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 3/4 चम्मच गरम मसाला
  8. 1 चम्मचअदरक मिर्च पेस्ट
  9. 3/4 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचसौंफ
  11. 3/4 चम्मचजीरा
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2नीबू
  14. आवश्यकता अनुसार बारीक कटा धनिया
  15. कचौड़ी बनाने के लिए
  16. 1 कटोरीमैदा
  17. 3-4 चम्मचघी
  18. स्वादानुसारनमक
  19. सजाने के लिए
  20. 1बारीक कटा प्याज
  21. 1 कटोरीबेसन की सेव
  22. आवश्यकता अनुसारबारीक कटा धनिया
  23. आवश्यकता अनुसारधनिया पुदीना की चटनी
  24. आवश्यकता अनुसारइमली की मीठी चटनी
  25. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मूंग दाल को पानी से अच्छे से धो के 2 घंटे के लिए भिगो के रख दे।

  2. 2

    2 घंटे के बाद मूंग दाल से पानी को अलग करले।

  3. 3

    अब एक बरतन में मैदा, नमक, घी डाल के अच्छे से मिला लीजिए। अब उसका थोड़ा सख्त आटा गूंद ले।

  4. 4

    अब मूंग दाल को अगर आप चाहे तो ऐसे भी रख सकते हे या तो फिर मिक्सी जार मे 2 सेकंड के लिए चला लीजिए ताकि वो थोड़ी सी पीस जाए। लेकिन हमें पूरी तरह से पीसना नई हे। मेने यहा पीस के डाला हे।

  5. 5

    अब एक कडाई में 2 चम्मच तेल गरम करे। उसमे ज़ीरा डाले, जब जीरा हो जाए तो उसमे बेसन डाल के चला लेना हे और सारे मसाले(हल्दी, मिर्च, गरम मसाला, अदरक मिर्च का पेस्ट, काली मिर्च पाउडर, सौंफ, नमक) उसमे डालने हे।

  6. 6

    जब सारे मसाले ठीक से पक जाए बेसन के साथ तो हम इसमे मूंग दाल,नींबूऔर बारीक कटा धनिया डालेंगे।ये स्टूफ्फिंग बिल्कुल सूखी बनेगी। ध्यान रहे मूंग दाल में पानी थोड़ा सा भी रहा तो स्टूफ्फिंग अच्छा नाइ बनेगा।

  7. 7

    अब आटे को अच्छे से मल ले। अब आटे के लुए बना लेनी हे।

  8. 8

    इस लुए को हाथ से ही दबाना हे बेलने की जरूरत नही हे। लेकिन हमें सिर्फ इसकी किनारो से दबाना हे बीच से थोड़ा मोटा ही रखना हे ताकि जब हम स्टूफ्फिंग भरे तो कचौड़ी बीच से टूट न जाये।अब इसमें स्टूफ्फिंग भर के वापस हाथ से सब ओर से किनारो को मिला के हाथ से दबाना हे।

  9. 9

    अब मिड्यूएम से धीमी आंच पे कचौड़ी को तलना हे। ज्यादा आंच पे नई तलना हे। वरना कचौड़ी अंदर से कच्ची रहेगी और खस्ता भी नई बनेगी। कचौड़ी को तैयार होने में 8 से 10 मिनट लगेगा।लेकिन बिल्कुल हलवाई जैसी खस्ता कचौड़ी बनेगी।

  10. 10

    अब कचौड़ी के उपर हरी चटनी, इमली की मीठीचटनी, प्याज, धनिया, सेव डाल के सर्वे करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Arti Gondhiya
Arti Gondhiya @articookpad28
पर
Pune

Similar Recipes