मैंगो आइस क्रीम रेसिपी (Mango icecream recipe in hindi)

Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
शेयर कीजिए

सामग्री

25-30 मिनट
5 लोग
  1. 250 ग्राममांगो
  2. 1 किलोदूध
  3. 15-20बादाम
  4. 2 चमचकॉर्न floor
  5. 2 कपचीनी
  6. आवश्यकतानुसार इलायची

कुकिंग निर्देश

25-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मांगो को छील कर काट ले, फिर आप ग्रैंडेर में मांगो और दूध दाल कर ग्रैंड कर ले |

  2. 2

    अब आप एक कटोरी ले, उसमें दूध और कॉर्न फ्लोर दाल कर मिक्स कर ले |

  3. 3

    अब आप एक पैन ले उसमें दूध और इलायची डाल कर मेडियम फ्लेम पर रखे जब तक दूध अदा न हो जाये तब तक दूध को पकाना है |फिर आप दूध में चीनी डाल देना और साथ में कॉर्न फ्लोर भी डाल कर दूध को कड़शी से हिलाते रहे और 3-5 मिनट तक पकाएं |

  4. 4

    फिर आप दूध और मांगो के प्योर को एक साथ पीस ले, फिर इसको फ्रीज़र में 5-6 घंटे के लिए रख दे, फिर आप इसको निकाल कर ग्रैंडेर से पीस ले ऐसे 2 बार करें इसे आपकी आइस क्रीम ज्यादा क्रीमी बने गयी |

  5. 5

    आप की आइसक्रीम त्यार है |आप इसको ठंडी ठंडी खाये |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
पर

Similar Recipes