मैंगो आइसक्रीम विदाउट क्रीम (Mango icecream without cream recipe in hindi)

Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969

गर्मियां शुरू हो गई हैं और इस वक्त सभी को ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाने में बहुत अच्छी लगती है। ये आइसक्रीम घर पर बनी हो तो क्या ही बात है।

इस आइसक्रीम में न ही बाजार वाली क्रीम का इस्तेमाल हुआ है और न ही इसमें कंडेंस मिल्क की जरूरत पड़ी है।

#King

मैंगो आइसक्रीम विदाउट क्रीम (Mango icecream without cream recipe in hindi)

गर्मियां शुरू हो गई हैं और इस वक्त सभी को ठंडी-ठंडी आइसक्रीम खाने में बहुत अच्छी लगती है। ये आइसक्रीम घर पर बनी हो तो क्या ही बात है।

इस आइसक्रीम में न ही बाजार वाली क्रीम का इस्तेमाल हुआ है और न ही इसमें कंडेंस मिल्क की जरूरत पड़ी है।

#King

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4 सर्विंग
  1. 4 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  2. 1 लीटर+1/2कपदूध
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 2 कपमैंगो पल्प
  5. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आधा कप दूध में कॉर्नफ्लोर डालकर
    अच्छे से मिलायेंगे।

  2. 2

    अब एक पैन में दूध डालकर मध्यम आंच पर
    उबाल आने तक पकायेंगे।

  3. 3

    अब चीनी डालकर धीमी आंच पर थोड़ी देर और
    पकने देंगे।

  4. 4

    अब दूध में कॉर्नफ्लोर मिला दूध डालकर गाढ़ा
    होने तक पकायेंगे।

  5. 5

    अब गैस बंद करके दूध को ठंडा होने देंगे।

  6. 6

    अब दूध में मलाई, इलायची पाउडर और मैंगो पल्प
    डालकर हैंड मिक्सर से अच्छे से फैटेंगें।

  7. 7

    अब दूध को डब्बे में डालकर फ्रीजर में 2 घंटे के
    लिए जमने के लिए रख देंगें।

  8. 8

    अब फ्रिज से निकालकर एक बार अच्छे से फैट
    देंगे।

  9. 9
  10. 10

    अब एयरटाइट डब्बे में डालकर फॉइल लगाकर रात
    भर या जमने तक फ्रीजर में रख देंगे।

  11. 11

    मैंगो आइसक्रीम तैयार हैं।

  12. 12

    अब फ्रिज से निकालकर कट करके ठंडा ठंडा सर्व
    करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Ladha
Sunita Ladha @cook_31101969
पर

कमैंट्स (11)

Reshu Tyagi
Reshu Tyagi @cook_20173637
mene bhi same recipe bnayi hai aaj abhi ready nahi hui

Similar Recipes