स्प्राउटेड बास्केट चाट (sprouts basket chaat recipe in Hindi)

Smita Tanna's Kitchen
Smita Tanna's Kitchen @SmitaTanna
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोगों
  1. 50बास्केट पूरी
  2. 150 ग्रामचना स्प्राउटेड
  3. 150 ग्राममूंग स्प्राउटेड
  4. 150 ग्रामआलू (बोईल) कटे हुए
  5. 150 ग्रामटमाटर बारीक कटे हुए
  6. 150 ग्रामप्याज बारीक कटे हुए
  7. 3 चम्मचहरा धनिया बारीक कटी हुई
  8. 2 चम्मचचाट मसाला
  9. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचकाला नमक पाउडर
  11. 1 कटोरीलहसुन की चटनी
  12. 1 कटोरीइमली खजूर की चटनी
  13. 1 कटोरीहरी मिर्च सिंग दाने की चटनी

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंग और चने को ७ से ८ घंटे तक भिगोए

  2. 2

    फिर उसके बाद कॉटन के कपड़े में बांध कर रख दे और मूंग और चने को स्प्राउटेड होने के लिए एक घंटा तक रख दीजिए फिर

  3. 3

    प्याज टमाटर आलू और मूंग चने में चाट मसाला काला नमक काली मिर्च पाउडर डालकर बास्केट पूरी में भरकर लहसुन इमली खजूर और हरी मिर्च की चटनी डालकर उसमें हरी धनिया डालकर सर्व करे तो तैयार है स्प्राउटेड बास्केट चाट,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Smita Tanna's Kitchen
पर

Similar Recipes