मूँगदाल कचौड़ी(Moongdal kachori recipe in hindi)

Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
Hyderabad

#rasoi #dal
कचौड़ी सबको ही पसंद आती हैं और यह एक हैवी ब्रेकफास्ट होता हैं।

मूँगदाल कचौड़ी(Moongdal kachori recipe in hindi)

#rasoi #dal
कचौड़ी सबको ही पसंद आती हैं और यह एक हैवी ब्रेकफास्ट होता हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-50 मिनिट
2 व्यक्ति
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 बड़ा चम्मचतेल मोयन के लिए
  3. 1/2 छोटी चम्मचअजवाइन
  4. स्वादानुसारनमक
  5. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  6. आवश्यकतानुसार पानी गूथने के लिए
  7. भरावन का मिश्रण:-
  8. 1/2 कटोरीमूँगदाल (गर्म पानी में भिगी हुई)
  9. 2-3हरीमिर्च बारीक कटी हुई
  10. 3/4 कपभुना हुआ बेसन
  11. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  12. 1/2 छोटी चम्मचसौफ
  13. 1/4 छोटी चम्मचहींग
  14. 1 छोटी चम्मचधना पिसा
  15. 1/2 छोटी चम्मचलालमिर्च पिसी
  16. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  17. 1 छोटी चम्मचअमचूर पाउडर
  18. 1/2 छोटी चम्मचकाला नमक
  19. स्वादनुसारसफेद नमक
  20. 1नींबू रस
  21. 2 बड़े चम्मचतेल
  22. थोड़ापानी

कुकिंग निर्देश

40-50 मिनिट
  1. 1

    मैदा मैं नमक, अजवाइन औऱ तेल डालकर अच्छे से मिला कर पानी से कड़ा आटा लगा ले और 15 मिनिट रेस्ट करने रख दें।

  2. 2

    मूँगदाल को गर्म पानी फूलने रखे 1 घंटे फिर कढ़ाई में तेल ले औऱ गर्म करें उसमें जीरा, सौंफ डाले फिर हरीमिर्च डाले और चलाये इसके बाद मूँगदाल डाले और 5 मिनिट पकाये।

  3. 3

    दाल के मिश्रण में सभी मसाले डाले और अच्छे से मिलाये फिर बेसन डाले और मिलाये देखें नीचे कढ़ाई में न लगे फिर उसमें थोड़ा पानी छिड़कर पकाय।मिश्रण की गोलियां बनने लगे इतना नमी मसाले में रहे।

  4. 4

    मिश्रण की गोलियां बनाये और मैदा की भी गोलियां बनाये।मैदा की गोली को चपटा करें उसमें मसाला की गोली रखें और पोटली की तरह करके गोली बनाये हाथ से दवाये फिर बेलन से हल्का बेले।और फ्राई करें खस्ता होने तक।

  5. 5

    फिर उन्हें टिशू पेपर पर निकल ले।चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Singhai Priti Jain
Singhai Priti Jain @priti22jain
पर
Hyderabad
मुझे खाने में नया-नया try करना अच्छा लगता है जितना मुझे खाना बनाना अच्छा लगता है उतना ही खिलाना भी।मेरे घर और मेरे फ़्रेंड्स को मेरे बनाये हुए नई-नई डिश खाना अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes