दाल और पालक वड़ा (Dal aur palak vada recipe in Hindi)

Chitra Paul
Chitra Paul @cook_24180228
Patiala (Punjab)

चना दाल और पालक से बनी यह रैसेपी बहुत स्वादिष्ट बनती हैं। खाने में बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम। तो चलिए देख ली जाए इसकी रैसेपी।
#Dal #Rasoi #snacks #cookpad

दाल और पालक वड़ा (Dal aur palak vada recipe in Hindi)

चना दाल और पालक से बनी यह रैसेपी बहुत स्वादिष्ट बनती हैं। खाने में बाहर से क्रिस्पी और अंदर से नरम। तो चलिए देख ली जाए इसकी रैसेपी।
#Dal #Rasoi #snacks #cookpad

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 1 कटोरीउड़द दाल
  3. 10-15पालक के पत्ते
  4. 50 ग्राम हरा धनिया
  5. 4-5हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1 चम्मचगरम मसाला
  8. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 4 चम्मचचावल का आटा/ बेसन
  10. 1 इंच अदरक का टुकड़ा
  11. 8-10लहसुन कलियां
  12. 1 कटोरीबारीक कटा प्याज़

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चना दाल और उड़द दाल को 4-5 घंटो के लिए भिगो दें।

  2. 2

    भिगी हुई दालों में से 2 चम्मच दाल अलग निकाल कर रख दें।

  3. 3

    अब भिगी हुई दाल में अदरक लहसुन डालकर (बिना पानी के) अच्छी तरह मिक्सी में दरदरा पीस लें।

  4. 4

    पीसी हुई दाल को एक बड़े बरतन में निकाल लें । अब इस में अलग कर के रखी हुई साबुत दाल मिला दें। कटी हुई पालक, हरा धनिया और बारीक कटी हरी मिर्च मिला दें। अब स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 4 चम्मच चावल का आटा /बेसन और 1 कटोरी कटा प्याज़ मिला दें। अच्छा सा मिश्रण तैयार कर ले।

  5. 5

    अब कड़ाही में तेल गरम रख दें।एक कटोरी में पानी लेकर दोनों हाथ कि हथेलियों में पानी लगाकर एक बड़े से लड्डू का मिश्रण लेकर दोनों हथेलियों से चपटा कर के गरम तेल में डालकर अच्छी तरह क्रिस्पी होने तक उलट-पलट कर फ्राइ करें।

  6. 6

    इसे गरमा गर्म टोमाटोसॉस या हरी चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chitra Paul
Chitra Paul @cook_24180228
पर
Patiala (Punjab)
ভালোবাসা
और पढ़ें

Similar Recipes