चना दाल पुलाव (Chana dal pulav recipe in hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

#rasoi #dal
चना दाल और चावल से काजू, किशमिश, दही,फ्रेश नारियल से बनाए चना दाल पुलाव बीना प्याज़ और लहसुन के .......

चना दाल पुलाव (Chana dal pulav recipe in hindi)

#rasoi #dal
चना दाल और चावल से काजू, किशमिश, दही,फ्रेश नारियल से बनाए चना दाल पुलाव बीना प्याज़ और लहसुन के .......

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4_5 सर्विंग
  1. 2 कटोरी चावल
  2. 1 कटोरी चना दाल
  3. 1 तेजपत्ता
  4. 2 लौंग
  5. 1/2 चम्मच जीरा
  6. 1/2 छोटी चम्मच राई दाना
  7. 2 साबुत लाल मिर्च
  8. 10 कड़ी पत्ता
  9. 2 हरी मिर्च लंम्बी चीरी हुई
  10. 2 हरी मिर्च कटी हुई
  11. 1/2 कटोरी फेंटा हुआ दही
  12. 1अनार के दाने
  13. 1 छोटा टुकड़ा अदरक कटा हुआ
  14. 2 चम्मच किशमिश
  15. 10-15 काजू
  16. रायता के लिए
  17. 1 बाउल फ्रेश दही
  18. 2 अनार के दाने
  19. 1 चम्मच भूना जीरा का पाउडर
  20. 1 चम्मच / स्वादनुसार नमक
  21. 1 चम्मच पुदीना पाउडर
  22. 1 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
  23. 1 छोटी चम्मच पीसी हुई चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चना दाल को धोकर पानी में भिगो कर रखें चावल को भी धोकर पानी में भिगो कर रखें हरी मिर्च और अदरक को काट लें

  2. 2

    कूकर में घी गरम करके उसमें काजू तल कर प्लेट में निकाल लें..और उसमें तेज़ पत्ता, लौंग, जीरा,राई, साबुत लाल मिर्च,राईदाना, इलायची डाल कर चना दाल और कड़ी पत्ता, हरी मिर्च, अदरक डाल कर मिला लें और २_कप गर्म पानी मिलाकर स्वादानुसार नमक मिलाकर

  3. 3

    थोड़ी देर चना दाल पका लें फिर उसमें किशमिश और चावल दही डालकर मिला लें और दो कप गरम पानी मिलाकर

  4. 4

    कालीमिर्च पाउडर, और गर्म मसाला पाउडर और स्वादानुसार नमक लाल मिर्च पाउडर मिलाकर फ्रेश कधूकस किया हुआ नारीयल मिक्स करके चावल को पका लें

  5. 5

    उसके बाद काजू और हरा धनिया पत्ता, अनार दाने से गार्निश करके रायता और रोस्टेड मूंगदाल के पापड़ साथ परोसें

  6. 6

    दही को फेंट कर उसमें स्वादानुसार नमक,भूना जीरा पाउडर,पुदीना पाउडर, और अनार दाने, बारीक कटी हरी मिलाकर रायता तैयार करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes