इंस्टेंट दाल सीक कबाब (Instant dal seekh kabab recipe in Hindi)

Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15

कबाब का नाम आते ही सब सोचते है बहुत झंझट हैं इसे बनाने में लेकिन आज मै बहुत ही सरल तरीके से कबाब बना रही हूं जब मन करे तुरंत बना लीजिए जी हा मै बात कर रही हूं मसूर की दाल के कबाब की जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं
#rasoi
#वीक3
#dal
#मसूर दाल के कबाब

इंस्टेंट दाल सीक कबाब (Instant dal seekh kabab recipe in Hindi)

कबाब का नाम आते ही सब सोचते है बहुत झंझट हैं इसे बनाने में लेकिन आज मै बहुत ही सरल तरीके से कबाब बना रही हूं जब मन करे तुरंत बना लीजिए जी हा मै बात कर रही हूं मसूर की दाल के कबाब की जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं
#rasoi
#वीक3
#dal
#मसूर दाल के कबाब

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
5 सर्विंग
  1. 1 कपकाली मसूर दाल
  2. 2बड़ी इलायची
  3. 4छोटी इलायची
  4. 2तेज पत्ता
  5. 4लौंग
  6. 8काली मिर्च
  7. 1/2 इंचदालचीनी टुकड़ा
  8. 6लहसुन की कलियां
  9. 1प्याज
  10. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  11. 2 कपपानी
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसारहरी धनिया
  14. 1उबला आलू
  15. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  16. 50 ग्रामपनीर ये ऑप्सनल है
  17. 1 चम्मचभुना जीरा
  18. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  19. आवश्यकता अनुसार तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    दाल को अच्छे से धो कर उसमे काली मिर्च,लौंग,तेज पत्ता, दालचीनी,बड़ीइलायची,छोटी इलायची,लहसुन, अदरक,प्याज,नमक डालकर ओर 2 कप पानी डालकर पका लेंगे ज्यादा दाल गलानी नहीं है

  2. 2

    कुकर ठंडा होने पर दाल को निकाल कर मैशर से मैश कर लेंगे फिर उसमेकॉर्न फ्लोर हरी धनिया जीरा अमचूर पाउडर उबला आलू ओर पनीर मिलाकर अच्छे से सब मिक्स कर लेंगे

  3. 3

    अब कबाब को एक स्टिक पर हल्के हाथ से दबा कर लगा देंगे

  4. 4

    एक तवे पर कबाब को धीमी आंच पर दोनों तरफ से सैक लेंगे

  5. 5

    लीजिए हमारे दाल के सीक कबाब खाने के लिए तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Nigam
Vandana Nigam @vandana15
पर

Similar Recipes