अरहर दाल की खिचड़ी (arhar dal ki khichdi recipe in Hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad

#sh
#com
#lunch
अरहर दाल की खिचड़ी इतनी फ़ायदेमंद और स्वाद से भरपूर है, आप इसे बार बार बनाएगे। इस में प्रोटीन्स, मिनरल्स के साथ स्वाद भी कमाल का होता है। बच्चे और बड़े इसे बहुत पसंद करते है। हम आजकल बहुत स्वादिष्ट और चटपटा खाना पसंद करते है। खिचड़ी नाम ही काफी है, आप को लगता है कुछ फीका सा खाना होगा, पर ये अलग है, इसमें सारे स्वाद है

अरहर दाल की खिचड़ी (arhar dal ki khichdi recipe in Hindi)

#sh
#com
#lunch
अरहर दाल की खिचड़ी इतनी फ़ायदेमंद और स्वाद से भरपूर है, आप इसे बार बार बनाएगे। इस में प्रोटीन्स, मिनरल्स के साथ स्वाद भी कमाल का होता है। बच्चे और बड़े इसे बहुत पसंद करते है। हम आजकल बहुत स्वादिष्ट और चटपटा खाना पसंद करते है। खिचड़ी नाम ही काफी है, आप को लगता है कुछ फीका सा खाना होगा, पर ये अलग है, इसमें सारे स्वाद है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1 कपअरहर दाल
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1 चम्मचजीरा साबुत
  5. 1/4 चम्मचहींग
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/4 कपहरी धनिया बारीक कटा हुआ
  8. 4-5हरी मिर्च बारीक कटी
  9. 1 इंचअदरक बारीक कटी हुई
  10. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. 1आलू कटी हुई
  12. आवश्यकतानुसार नमक
  13. फ्राई करने के लिए
  14. 1 चम्मचघी
  15. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  16. 2सूखी लाल मिर्च
  17. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल और दाल को साफ करके धो ले और 10 मिनट के लिए पानी में भीगा दे सारी सामग्री एकत्रित कर ले

  2. 2

    अब गैस चालु कर कूकर रख दे घी डाले कूकर में घी गरम होने पर हींग जीरा डाले जीरा चटकने पर अदरक और हरी मिर्च डाल दे भूने अब हरी धनिया भी डाल दे भूने इससे इसकी महक बहुत अच्छी आती है

  3. 3

    अब चावल और दाल डाल दे थोडा भूने अब टमाटर और आलू डाल दे अच्छे से मिलाए हल्दी पाउडर और नमक स्वादानुसार डाल दे थोडा देर भूने अब पानी डाल दे मैने 6 कप पानी डाला है जिससे दाल और चावल नापा था उसी कप से एक उबाल आने पर कूकर बंद कर दो सिटी लगा ले गैस बंद कर ले स्टीम में रहने दे

  4. 4
  5. 5
  6. 6

    स्टीम निकल जाने पर ढक्कन खोल ले अब इसमें तड़का लगा ले तड़का लगाने के लिए एक तड़का पैन में घी गरम करके उसमें जीरा, हींग और सूखी लाल मिर्च डाल कर अच्छी तरह भूने अब इस तड़के को गर्मा गर्म खिचड़ी पर उपर से डाल दे और गर्मा गर्म खिचड़ी परोसे आचार और चटनी के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes