इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक्स (Immunity booster drinks recipe in Hindi)

Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971

#rasoi
#dal
#ms2
इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक्स आज कल सभी को पीना चाहिए. जिससे की सभी लौंग स्वस्थ रहे. मैंने यहाँ तीन तरह के ड्रिंक बनाये हैं. जो कि इम्युनिटी को बढ़ाते हैं

इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक्स (Immunity booster drinks recipe in Hindi)

#rasoi
#dal
#ms2
इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक्स आज कल सभी को पीना चाहिए. जिससे की सभी लौंग स्वस्थ रहे. मैंने यहाँ तीन तरह के ड्रिंक बनाये हैं. जो कि इम्युनिटी को बढ़ाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 गिलास हल्दी दूध के लिए
  2. 1गिलास दूध
  3. 1 इंचकच्ची हल्दी
  4. 1 चम्मचचीनी
  5. स्वादानुसारजिंजर स्क्वेश (5 गिलास के लिए)
  6. 1 इंचअदरक
  7. 1 इंचकच्ची हल्दी
  8. 1/2नीबू
  9. आवश्यकतानुसारपुदीने के पत्ते
  10. स्वादानुसारगुड़
  11. आयुष काढ़ा (एक साथ पाउडर बना कर रख लें)
  12. 300 ग्रामदालचीनी
  13. 20 ग्रामकाली मिर्च
  14. 30 ग्रामतुलसी पाउडर
  15. 20 ग्रामसोंठ
  16. स्वादनुसार गुड़

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    हल्दी दूध बनाने के लिए दूध को उबलने के लिए रख दें. उसमें कदूकस करके हल्दी डाल दें और चीनी डाल कर 5मिनट तक उबालें. हल्दी दूध तैयार हैं. यह इम्युनिटी को बहुत बढ़ाता हैं|

  2. 2

    जिंजर स्क्वेश बनाने के लिए अदरक और कच्ची हल्दी को पीस लें या कद्दूकस कर लें.अब 1 गिलास पानी में पीसी हल्दी और अदरक डाल कर उबाल लें इसमें गुड़ भी डाल कर उबाल लें. जब तक कि पानी आधा न हो जाये. अब छान कर फ्रिज में रख दें. 5 गिलास ठंडा पानी, नींबूऔर पुदीना के पत्ते क्रश किये हुए मिला कर सर्व करें|

  3. 3

    आयुष काढ़ा बनाने के लिए दालचीनी, तुलसी पाउडर, सोंठ, कालीमिर्च को मिक्सी में पीस कर पाउडर बना कर रख लें. जब कभी काढ़ा बनाना हो तब 2 चुटकी पाउडर, गुड़, 6 गिलास पानी लें इसे तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाये. इसे काढ़े की तरह पिए. ये लगातार 7 दिन पीने से इम्युनिटी बढ़ती हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kavita Verma
Kavita Verma @KavitaVerma1971
पर

Similar Recipes